May 18, 2024 : 11:40 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: अमेरिका में एक हफ्ते में 16 लाख नए मामले, बाइडेन ने कहा- आने वाला वक्त मुश्किल

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटन3 घंटे पहले

मंगलवार को कैलिफर्निया के एक अस्पताल में तैनात डॉक्टर फेस शील्ड लगाता हुआ। इस राज्य में एक हफ्ते में पांच लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

दुनिया में अब तक 7.83 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 17.22 लाख मौतें हो चुकीं, 5.50 करोड़ स्वस्थअमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 1.86 करोड़ से ज्यादा, अब तक 3.30 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.83 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका में कोरोना के नए मामले कम होने के बजाए बढ़ रहे हैं। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन भी इससे वाकिफ हैं। उन्होंने मंगलवार को साफ कहा- आने वाला वक्त बहुत मुश्किल और अंधेरे वाला हो सकता है।

एक हफ्ते में 14% मामले बढ़े‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 20 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में 16 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह इसके पिछले हफ्ते की तुलना में 14% ज्यादा है। WHO के मुताबिक, किसी एक देश में कोरोना के मामलों में इतनी वृद्धि नहीं देखी गई। सबसे ज्यादा परेशानी कैलिफोर्निया को लेकर है। यहां के अस्पतालों में अब बेड्स कम पड़ गए हैं। यहां एक हफ्ते में करीब पांच लाख नए केस सामने आए।

बाइडेन को भी अहसासप्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन को भी इस बात का अहसास है कि कोरोना की वजह से हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कोरोना टास्क फोर्स के एडवाइजर डॉक्टर एंथोनी फौसी के साथ मीडिया से बातचीत की। मीडिया को बताया गया कि रिलीफ पैकेज जारी कर दिया गया है और नई सरकार भी सबसे पहले संक्रमण पर काबू करने के उपायों पर विचार करेगी। बाइडेन ने कहा- यह बहुत साधारण सच्चाई है। आने वाला वक्त बहुत मुश्किल है। हमें कोविड के खिलाफ आगे जंग लड़नी है। यह पीछे नहीं छूटी। डॉक्टर फौसी ने भी मंगलवार को वैक्सीनेशन कराया। इसके बाद कहा- मैं चाहता हूं कि लाखों अमेरिकी जल्द इस वैक्सीन को लगवाएं। यह बिल्कुल सुरक्षित है।

फ्रांस ने ब्रिटेन के लिए बॉर्डर खोलेनए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन पर कई देशों ने ट्रैवल बैन लगाया है। दूसरी तरफ, फ्रांस से उसे कुछ राहत मिली है। फ्रांस ने ब्रिटेन से लगने वाली सीमाएं कुछ शर्तों के साथ खोल दी हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो ब्रिटेन में कुछ जरूरी सामानों की किल्लत शुरू हो सकती थी। ब्रिटेन और फ्रांस की सीमा पर सैकड़ों ट्रक खड़े हैं। इनमें कई यूरोपीय देशों से आया सामान लोड है। क्रिसमस के चलते ब्रिटेन ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में लोग खरीदारी कर रहे हैं। लिहाजा, ब्रिटेन पर ट्रैवल और ट्रांसपोर्टेशन बैन भारी पड़ सकता था। ट्रक ड्राइवरों को दो टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद ही वो ब्रिटेन की सीमा में एंट्री कर पाएंगे।

मंगलवार को ब्रिटेन-फ्रांस सीमा पर पार्क ट्रक। फ्रांस ने ब्रिटेन जाने वाले ट्रकों को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन की सरकार ने इसके लिए अपील की थी।

मंगलवार को ब्रिटेन-फ्रांस सीमा पर पार्क ट्रक। फ्रांस ने ब्रिटेन जाने वाले ट्रकों को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन की सरकार ने इसके लिए अपील की थी।

चीन में फिर 15 केसचीन में 22 दिसंबर को 15 नए केस सामने आए। इसके पहले यानी सोमवार 21 दिसंबर को भी यहां इतने ही मामले सामने आए थे। अब चीन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि वो यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई नया क्लस्टर तो नहीं बन रहा। ज्यादातर मामले एक ही जगह सामने आए हैं और हमेशा की तरह चीन ने यह नहीं बताया कि ये मामले किस राज्य या क्षेत्र के हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका18,684,628330,82410,945,097भारत10,099,308146,4769,662,697ब्राजील7,320,020188,2856,354,972रूस2,906,50351,9122,319,520फ्रांस2,490,94661,702186,058यूके2,110,31468,307N/Aतुर्की2,043,70418,3511,834,705इटली1,977,37069,8421,301,573स्पेन1,830,11049,260N/Aअर्जेंटीना1,547,13841,9971,374,401

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

[ad_2]

Related posts

स्टूडेंट्स, जर्नलिस्ट्स और रिसर्चर्स के लिए वीजा टाइम लिमिट तय करेगा अमेरिका, चीन के लोगों को वीजा के गलत इस्तेमाल से रोकने की तैयारी

News Blast

भारत और चीनी सैनिकों की झड़प के बाद चीन ने कहा- हमारे सैनिक शांति बनाए रखना चाहते हैं, अक्रामक रवैये की बात आधार हीन

News Blast

आइसलैंड ने जनवरी से ही टेस्टिंग शुरू की, स्लोवेनिया में फरवरी में महामारी से लड़ने के लिए हॉस्पिटल्स और डॉक्टर्स को चुन लिया गया

News Blast

टिप्पणी दें