May 9, 2024 : 10:54 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ठंड से थोड़ी राहत: इंदौर में तीसरी रात भी सर्द, पारा 9.6 डिग्री रिकार्ड, दिसंबर अंत तक 7 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम पारा

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

कॉपी लिंक

तेज धूप होने से दिन में खेतों में छाया हल्का कोहरा भी धीरे-धीरे हट गया।

रविवार के मुकाबले सोमवार रात को तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि यह इतनी नहीं थी कि डिग्री में नापी जा सके। शनिवार रात को पारा 9.6 था, जो रविवार को गिरकर 9.4 डिग्री पर पहुंच गया। सोमवार को यह फिर से बढ़कर 9.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री कम रहा। सोमवार को आसमान साफ रहा और धूप में भी काफी गर्माहट थी। अनुमान के मुताबिक दिसंबर अंत तक न्यूनतम पारा 7 डिग्री तक पहुंच सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगली दो-तीन रातों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रिकॉर्ड हो सकता है। क्रिसमस से ठंड फिर अपना रंग दिखाएगी। लगातार तीसरी रात पारा 9 डिग्री पर रहा है। रात को 3 से 5 किमी की रफ्तार से हवा भी चल रही थी, जो कंपकंपी लाने वाली थी। मंंगलवार की सुबह साफ आसमान के साथ हुई। धूप भी खिली। रविवार को अधिकतम पारा 24.8 डिग्री था, जो साेमवार को 26.5 डिग्री होकर सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। मंगलवार को तापमान सामान्य स्तर यानी 27 डिग्री तक भी जा सकता है। हवा का रुख उत्तरी होने से ठंड असर दिखा रही है। वैसे पिछले साल दिसंबर में तापमान का न्यूनतम स्तर 6 डिग्री था। इस बार 9 डिग्री तक ही पहुंचा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर अंत तक पारा 7 डिग्री तक जा सकता है।

दिसंबर अंत तक 7 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम पारा

शनिवार रात तापमान 9.6 डिग्री थारविवार रात 9.4 डिग्री रहा तापमानठंडी हवा रात में 3 से 5 किमी से चलीअधिकतम तापमान रविवार को 24.8 डिग्री थाअधिकतम तापमान सोमवार को 26.5 डिग्री हो गयापिछले साल दिसंबर में 6 डिग्री तक पहुंचा था रात का पारादिसंबर अंत तक 7 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम पारा

[ad_2]

Related posts

शहर में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत, मृत्यु दर 12.06%, मौत का प्रतिशत इसलिए ज्यादा क्योंकि हम ही छुपा रहे हैं मर्ज

News Blast

अखिलेश यादव को जन्मदिन पर ओमप्रकाश राजभर ने बधाई और नसीहत दी; कहा- अहंकार त्याग दें, वरना 2017 जैसा होगा हाल

News Blast

MP : बड़े पैमाने पर होगा प्रशासनिक फेरबदल, तबादलों पर मंथन, भ्रष्ट अधिकारियों की निकाली जा रही कुंडली

News Blast

टिप्पणी दें