May 19, 2024 : 12:54 AM
Breaking News
करीयर

मेंगलुरु की 16 वर्षीय आदि स्वरूपा ने दोनों हाथ से एक मिनट में 40 शब्द लिख बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम दर्ज कराने की है इच्छा

  • Hindi News
  • Career
  • Meet 16 year old Adi Swaroopa Of Mangaluru Who Makes Record For Writing 40 Words In One Minute With Both Hands, Wishing To Record The Name Of Guinness Book Of World Records

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 महीने पहले

‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’, सोहनलाल द्विवेदी की लिखी इस पंक्ति ने कोशिश करने वाले हर इंसान के लिए प्रेरणा का काम किया है। कोशिश के दम पर सफलता पाने वाली ऐसी ही एक लड़की है मेंगलुरु की रहने वाली 16 वर्षीय आदि स्वरूपा, जिन्होंने मेहनत और लगातार कोशिश कर दोनों हाथों से लिखने का रिकॉर्ड कायम किया है।

रायबरेली के लता फाउंडेशन संगठन ने घोषित किया रिकॉर्ड

स्वरूपा अध्ययन केंद्र में पढ़ने वाली आदि ने दोनों हाथों से एक साथ लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने का चाह रखने वाली आदि को आज 15 सितंबर अपने जन्मदिन के मौके पर यह रिकॉर्ड एक उपहार की तरह मिला है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लता फाउंडेशन संगठन ने आदि की इस प्रतिभा को एक विशेष विश्व रिकॉर्ड के रूप में घोषित किया है।

2 साल से कर रही प्रैक्टिस

उनके पिता, गोपाल गोपाकर कहते हैं कि स्वरूपा ने दोनों हाथ से लिखने की प्रैक्टिस उन्हीं के अध्ययन केंद्र से शुरू की। इसके लिए वह कभी किसी औपचारिक स्कूल में नहीं गई। लॉकडाउन के दौरान स्वरूपा ने खुद ही लेखन के 10 तरीके अपनाएं, जिसमें यूनिडायरेक्शनल, ओपोजिट डायरेक्शन, राइट हैंड स्पीड, लेफ्ट हैंड स्पीड, रिवर्स रनिंग, मिरर इमेज, हेटेरोटोपिक, हेटेरो लिंग्विस्टिक, एक्सचेंज, डांसिंग और ब्लाइंड फोल्डिंग शामिल हैं। इस मुकाम को हासिल करने के लिए वह 2 साल से भी ज्यादा समय से प्रयास कर रही है।

IAS अधिकारी बनना है लक्ष्य

स्वरूपा ने बताया कि वह IAS अधिकारी बनना चाहता है, और उनका लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना है। उन्होंने कहा कि वह अगले साल SSLC परीक्षाओं में प्राईवेट कैंडिडेट के तौर पर शामिल होगी। आदि ने बताया कि, “मैंने दोनों हाथों से एक मिनट में एक साथ 40 शब्द लिखकर रिकॉर्ड बनाया है। काफी अभ्यास के बाद अब मैं एक मिनट में 50 शब्द लिख सकती हूं।” इससे पहले दोनों हाथों का उपयोग कर एक मिनट में 25 शब्दों के लिए रिकॉर्ड दर्ज था।

Related posts

UKSSSC Recruitment: उत्तराखंड SSSC समूह ग स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

News Blast

Sarkari Naukri LIVE Updates: युवाओं के लिये खुशखबरी, राज्य के इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां

Admin

सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और ग्राफिक्स डिजाइन में स्किल्स डेवलेप करने के साथ ही मंथली अर्निंग का मौका देंगी यह इंटर्नशिप्स

News Blast

टिप्पणी दें