May 13, 2024 : 8:29 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ट्राई का फरमान: टेलीकॉम कंपनियों को उनके प्लान की डिटेल पहले देना होगी, प्लान के मौजूदा ग्राहकों की संख्या भी बताना होगी

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

कॉपी लिंकटेलीकॉम कंपनियों को रियायती प्लान की विस्तृत जानकारियां सौंपने का निर्देश दिया हैनिर्देश में दूरसंचार कंपनियों को 15 दिन के भीतर यह जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों को पेश किए जाने वाले रियायती प्लान या खास वर्ग के लिए जारी प्लान की विस्तृत जानकारियां सौंपने का निर्देश दिया है।

ट्राई का यह निर्देश उच्चतम न्यायालय के इस संबंध में दूरसंचार कंपनियों को दिए गए आदेश के कुछ ही हफ्तों के भीतर आया है। ट्राई ने अपने निर्देश में दूरसंचार कंपनियों को 15 दिन के भीतर यह जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्हें सभी सर्विस सर्कल के लिए जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक अलग-अलग प्लान की जानकारी मासिक आधार पर देनी होगी।

प्लान के नियम-शर्ते पहले बतानी होंगीदूरसंचार कंपनियों को इसके तहत प्लान से जुड़े नियम-शर्तें, दरों का विवरण, टैरिफ प्लान का नाम, उसकी अवधि समेत हर जानकारी देनी होगी। ट्राई ने इसके अलावा कंपनियों से प्रत्येक प्लान के मौजूदा ग्राहकों की संख्या भी बताने को कहा है। यह उन्हें हर माह की लास्ट डेट को बचे ग्राहकों के आधार पर देनी होगी।

जियो ने मप्र-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ेट्राई की सितंबर 2020 के महीने की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने पूरे देश के सभी सर्किलों में सबसे ज्यादा मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। मप्र-छग सर्किल में रिलायंस जियो का पहले स्थान पर दबदबा कायम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो 3.23 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर है। जियो ने सितंबर में सबसे ज्यादा 2.46 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

[ad_2]

Related posts

Jio, Airtel And Vi Daily 3GB Data Plans, In Less Than 500 Rupees

Admin

10 साल की उम्र के 37.8 फीसदी बच्चे फेसबुक और 24.3 फीसदी इंस्टाग्राम पर एक्टिव- NCPCR

News Blast

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी S20 FE, इसे वायरलेस चार्जर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं; जानिए कीमत से लेकर ऑफर और फीचर्स तक सबकुछ

News Blast

टिप्पणी दें