May 17, 2024 : 3:12 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के 2 लक्ष्य: कोरोना से मृत्यु दर 1% और संक्रमण दर 5% से नीचे लाना

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले कुछ महीनों के भीतर देश में कोरोना से मरने वालों की दर 1 प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य तय किया है। जबकि संक्रमण के फैलाव की दर को 5 फीसदी से कम करने का। उन्होंने मंगलवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा बैठक की।

इसी दौरान ये लक्ष्य निर्धारित किए।प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे प्रभावी रणनीति बनाएं। ज्यादा से ज्यादा आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलिमरेज चेन रिएक्शन) टेस्ट किए जाएं, जो नतीजों के लिहाज से अधिक सटीक होते हैं। शेष | पेज 4 पर

मोदी ने मुख्यमंत्रियों से तय लक्ष्य हासिल करने के लिए रणनीति बनाने को कहा हैआठ राज्यों से विशेष ध्यान देने को कहासमीक्षा बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। मोदी ने 8 राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने और कोरोना की रोकथाम के लिए अधिक प्रयास करने का निर्देश दिया। इन राज्यों में हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, प. बंगाल शामिल हैं।

हरियाणा सीएम को टोका- आप सिर्फ रणनीति बताइए

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को बीच में ही टोक दिया। वे अपने भाषण में आंकड़े गिना रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक कर कहा, ‘मनोहर जी, आंकड़े हमारे पास हैं। आप वह रणनीति बताइए, जो आपने कोरोना का प्रसार रोकने के लिए बनाई है।’

शाह ने बताया- लक्ष्य कैसे हासिल कर सकते हैं

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी थे। उन्होंने कहा राज्यों को हर शहर के कंटेनमेंट जोन के लिए सटीक रणनीति और दिशा-निर्देश तैयार करना चाहिए। ये पहले से अधिक प्रभावी हों। इन इलाकों का डेटा हर 15 दिन में अपडेट किया जाए। रेड जोन के इलाकों में अधिकारी हर सप्ताह दौरा करें। समीक्षा करें व जरूरी बदलाव करें।

केजरीवाल ने कहा- प्रदूषण से फिर बढ़ा संक्रमण

बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीते दिनों दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज हुआ है। उन्होंने इस दौरान अपनी रणनीति बताई। साथ ही पीएम से आग्रह किया केंद्र के अस्पतालों में 1,000 आईसीयू बिस्तर दिल्ली के मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं।

सभी राज्यों से लिखित में फीडबैक मांगा, वैक्सीन कैसे बांटेंगे? यह भी पूछा

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा, ‘हमें मिलकर काम करना है। आप सभी लिखित में अपना फीडबैक दीजिए। इसमें खास तौर पर यह बताइए कि अपने राज्य में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं। किस तरह की रणनीति अपनाई है।’ बैठक के बाद मनोहर खट्टर ने मीडिया को बताया, ‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से यह भी पूछा है कि कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने की कार्ययोजना क्या होगी।’

[ad_2]

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई, पुरी शंकराचार्य का सवाल- सदियों पुरानी परंपरा टूटने पर क्या भगवान माफ कर देंगे

News Blast

भारत में लॉकडाउन के चलते पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने नौकरियां गंवाईं, अरैंज मैरिज में 30 फीसदी का इजाफा हुआ

News Blast

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं: देश के 90% जिलों में एक्टिव केस कम हुए, पिछले हफ्ते 70 जिलों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ी

Admin

टिप्पणी दें