May 6, 2024 : 7:48 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Which Plan Is Best For Jio, Airtel And VI For Rupees 150 Know Offers

[ad_1]

देश में डेटा यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों के बीच मुकाबला और भी ज्यादा कड़ा हो गया है. देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए सस्ते और कीफायती डेटा पैक लेकर आती हैं. इन प्लान की वैलिडिटी करीब एक महीने की होती है. आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं कि 149 रुपये वाले प्लान में कौनसी कंपनी ज्यादा फायदा दे रही है.

Reliance Jio
रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन एक जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. कंपनी इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. वहीं दूसरे नेटवर्क पर 300 नॉन जियो मिनट्स भी दिए जा रहे हैं. यही नहीं कंपनी इस पैक में आपको हर दिन 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है.

Vodafone/ Idea
149 रुपये में वोडाफोन अपने यूजर्स को दो जीबी डेटा दे रही है. साथ ही कंपनी एक जीबी डेटा एक्स्ट्रा दे रही है. ऐसे में यूजर्स को कुल तीन जीबी डेटा मिल रहा है. कंपनी इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आपको 300 एसएमएस के साथ-साथ वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन तक है.

Airtel
अगर एयरटेल के प्लान की बात करें तो इसमें दो जीबी डेटा दिया जा रहा है. साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. अगर आप ये प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 300 एसएमएस फ्री मिलेंगे. इसमें डेटा के लिए कोई FUP लिमिट नहीं दी गई है. अगर यूजर्स चाहें तो एक दिन में भी पूरा डेटा यूज कर सकते हैं. इसमें आपको एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा भी मिल रही है. ये प्लान 28 दिन तक वैलिड है.

ये भी पढ़ें

WhatsApp डिसअपियरिंग मैसेज: एंड्रायड, iOS और KaiOS पर ऐसे करें एक्टिवेट

तुरंत याद आ जाएगा फोन का पासवर्ड, अपनाएं ये ट्रिक

[ad_2]

Related posts

स्मार्टफोन के अलावा PC और Mac पर भी खेल सकते हैं Battlegrounds Mobile India, बस करना होगा ये काम

News Blast

गूगल क्रोम के साथ अब तीन सर्च इंजन मर्ज होंगे: इससे सर्च रिजल्ट ज्यादा मिलेंगे, ब्राउजर में एक्सटेंशन से यूजर्स की जानकारी सुराक्षित रहेगी

Admin

सिर्फ 3000 रुपए में 5जी स्मार्टफोन देगी रिलायंस जियो, 20 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स पर है नजर

News Blast

टिप्पणी दें