May 13, 2024 : 6:22 PM
Breaking News
करीयर

CBSE एग्जाम पैटर्न में बदलाव: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में अब दाे खंड में हाेंगे पेपर, केस स्टडी वाले क्वेश्चन कम कर ऑब्जेक्टिव सवालों की बढ़ी संख्या

[ad_1]

Hindi NewsCareerCBSE Board Exam 2021| The Question Paper In 10th 12th Board Examination Will Be Divided In Two Sections, The Number Of Objective Questions Is Increased And Case Studies Type Questions Is Reduced

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

16 घंटे पहले

कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कोरोनाकाल में 30 फीसदी सिलेबस घटाने के साथ ही बोर्ड परीक्षा के पेपर के पैटर्न में बदलाव किया है। अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई पेपर्स में चार की बजाय दाे खंड ही हाेंगे और ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। हालांकि, परीक्षा के मार्किंग स्कीम में काेई बदलाव नहीं किया गया है।

बेहतर परफाॅर्मेंस का मिलेगा माैका

विशेषज्ञाें के मुताबिक लाॅकडाउन में स्टूडेंट्स की ठीक से तैयारी नहीं हाेने की वजह से नए पैटर्न में परीक्षार्थियाें पर दबाव कम हाेगा और बेहतर परफाॅर्मेंस का माैका भी मिलेगा। एग्जाम पैटर्न के ब्लू प्रिंट में बदलाव की पूरी जानकारी और सैंपल पेपर सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

पेपर के पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

हिंदी : 10वीं में अब चार खंड की बजाय दो खंड में 40-40 अंक के प्रश्न होंगे। पहले खंड में ऑब्जेक्टिव और दूसरे में शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।

इंग्लिश : 12वीं बोर्ड में दो भागों में मल्टीपल चॉइस और शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे।

बायोलॉजी : 12वीं बायोलॉजी में पांच की जगह चार भाग होंगे। सवालों की संख्या 27 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है।

मनोविज्ञान : 12वीं मनोविज्ञान विषय में प्रश्नों की संख्या 17 से बढ़ाकर 21 तक की गई है।

आर्ट्स : 12वीं में मल्टीपल चॉइस प्रश्नों का संख्या 18 की जगह 15 कर दी गई।

फिजिक्स : विषय में तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न शामिल किए हैं। पहले भाग में 1-1 अंक के चार तार्किक क्षमता वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।

केमेस्ट्री: 12वीं में कुल 33 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें पहले 2 प्रश्न 1-1 अंक के बहु विकल्पीय या तार्किक क्षमता वाले होंगे।

विकल्प बढ़ने से स्टूडेंट्स पर कम होगा दबाव

CBSE कॉर्डिनेटर विलियम डिसूजा के मुताबिक स्टूडेंट्स पर दबाव कम करने के मकसद बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। हर साल आने वाले विषयवार केस स्टडी के सवाल कम किए है, वहीं मल्टीपल चॉइस की संख्या बढ़ा दी गई है। सिलेबस कटौती के बाद एग्जाम पैटर्न में चॉइस ज्यादा मिलने से स्टूडेंट्स को बेहतर परफॉर्मेंस का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़े-

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड 2021:CBSE ने 12वीं कक्षा के लिए जारी की प्रैक्टिकल एग्जाम की संभावित तारीख, 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित होगी परीक्षा

CBSE बोर्ड 2021:10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा में वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को लेकर दिशा-निर्देश जारी, NCERT बुक्स से ही पूछें जाएंगे सभी प्रश्न

CBSE की नई टेक्निक:ऐप पर फेस रीडिंग से ही मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को सुविधा

[ad_2]

Related posts

UP TGT PGT Recruitment 2021: यूपी में टीजीटी और पीजीटी के पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 1 मई तक करें अप्लाई

Admin

NITs,IIITs और GFTIs में एडमिशन के लिए 6 अक्टूबर से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, JoSAA जारी किया छह राउंड में होने वाली काउंसिलिंग का शेड्यूल

News Blast

स्टडी इन इग्नू: सेशन 2021-22 के लिए कई नए प्रोग्राम्स शुरू, ज्योतिष से लेकर थिएटर आर्ट्स तक इन नए कोर्सेस के लिए 31 जुलाई तक करें अप्लाई

Admin

टिप्पणी दें