May 14, 2024 : 2:13 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रम्प हैं कि मानते नहीं: ट्रम्प बोले- बाइडेन जीते लेकिन फेक मीडिया की नजर में, चुनाव में धांधली हुई है

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डेमोक्रेट जो बाइडेन ने 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 306 जीते हैं। ट्रम्प को 232 वोट मिले हैं।

जो बाइडेन भले अमेरिका की सत्ता संभालने की तैयारियां कर रहे हों, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प अब तक हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने रविवार को कई ट्वीट कर चुनाव में धांधली होने की बात दोहराई। बाइडेन के लिए ट्रम्प ने कहा कि वह जीते, क्योंकि चुनाव में हेराफेरी हुई है।

He won because the Election was Rigged. NO VOTE WATCHERS OR OBSERVERS allowed, vote tabulated by a Radical Left privately owned company, Dominion, with a bad reputation & bum equipment that couldn’t even qualify for Texas (which I won by a lot!), the Fake & Silent Media, & more! https://t.co/Exb3C1mAPg— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 15, 2020

ट्रम्प ने अगले ट्वीट में कहा- उन्हें जीत मिली है, लेकिन सिर्फ फेक मीडिया की नजर में। हमारी लड़ाई लंबी है। आखिर में हम जीतेंगे। हालांकि, ट्विटर ने ट्रम्प के ट्वीट्स को विवादित कैटेगरी में रखा है।

He only won in the eyes of the FAKE NEWS MEDIA. I concede NOTHING! We have a long way to go. This was a RIGGED ELECTION!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 15, 2020

ट्रम्प कैम्पेन को कोर्ट का सहारा

ट्रम्प कैम्पेन ने मिशिगन और पेनसिल्वेनिया जैसे कई अहम राज्यों में चुनाव नतीजों को रद्द कराने के लिए केस दायर किए हैं। ज्यादातर जगह उन्हें नाकामी ही मिली है। एरिजोना में तो उन्होंने केस ही वापस ले लिया। इस राज्य में 24 साल बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली है।

इसके बावजूद अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण का भविष्य अभी अनिश्चित है। ट्रम्प प्रशासन ने अब तक बाइडेन की टीम को सुविधाएं देने या जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया है। ट्रम्प ने अब तक यह संकेत नहीं दिया है कि वे बाइडेन को सत्ता हस्तांतरण में सहयोग करेंगे या फिर देश भर में दायर मुकदमों को वापस लेंगे।बाइडेन के पास 306 इलेक्टोरल वोट

न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 306 जीते हैं। ट्रम्प को 232 वोट मिले हैं। बाइडेन ने 7 करोड़ 86 लाख से ज्यादा वोट हासिल किए हैं। यह ट्रम्प के मुकाबले करीब 3 फीसदी ज्यादा हैं।

इसके साथ ही बाइडेन तीसरी कोशिश में अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। व्हाइट हाउस की दौड़ में उन्होंने ट्रम्प को बड़े अंतर से हराया है। कई दिन चली काउंटिंग के बाद पेनसिल्वेनिया की जीत ने उन्हें बहुमत के आंकड़े के पार पहुंचा दिया था। हालांकि, ट्रम्प ने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। वे इसे कोर्ट में चुनौती देंगे।

ट्रम्प और बाइडेन के समर्थक भिड़े

ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने शनिवार को वॉशिंगटन में रैली निकाली। ट्रम्प उस रैली के पास से गुजर गए लेकिन उन्होंने किसी को रोका या टोका नहीं। कुछ देर बाद ट्रम्प के विरोधी प्रदर्शनकारी उनके समर्थकों के साथ भिड़ गए। पुलिस ने लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

[ad_2]

Related posts

ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, दुशान्बे से 341 किमी दूर था केंद्र

News Blast

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं, हत्या और जबरन धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़ रहे

News Blast

कराची के पास बस-ट्रेन की टक्कर में 19 सिख श्रद्धालुओं की जान गई, बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग की वजह से हादसा

News Blast

टिप्पणी दें