May 19, 2024 : 6:30 PM
Breaking News
MP UP ,CG

गंगा में प्रतिमा, पूजन सामग्री विसर्जित न करने की अपील, नामामि गंगे की टीम ने लोगों को किया जागरूक

वाराणसी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शासन द्वारा पहले से ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगी है।

  • गंगा को स्वच्छ रखने के लिए नमामि गंगे की टीम रोज एक घंटे चला रही अभियान
  • नाविकों, दुकानदारों, गंगा किनारे रहने वाले लोगों से अपील, कचरा फेकने वालों पर नजर रखे

दीपावली के बाद अक्सर लोग घर मे पूजन किये गए प्रतिमाओं और पूजन सामग्री को गंगा में विसर्जित कर देते हैं। गुरुवार को नमामि गंगे की टीम ने काशी के घाटों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों से अपील की गई है कि गंगा हम सभी की मां है। जैसे मां का ध्यान संतान रखते हैं, वैसे ही सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

धार्मिक कैलेंडर, पूजन सामग्री, प्रतिमा और फूल माला टीम ने गंगा से निकाला

गंगा स्वच्छ रहेगी तो सभी को फायदा होगा। इस अपील के साथ नमामि गंगे की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालुओं से गंगा में गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गई। दुकानदारों से कपड़े का झोला उपयोग करने को कहा गया। सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की सलाह दी गई।

राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार के साथ प्रत्येक काशी-वासी, गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं, दुकानदार और नाविकों का कर्तव्य है कि मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ रखें और पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान में शामिल हों।

Related posts

MP में रेड अलर्ट!:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने UP में आतंकियों के मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद चेताया, DGP को रेड अलर्ट जारी करने के निर्देश

News Blast

महिलाओं की फरियाद सुनने के लिए अब यूपी के हर थाने में होगा महिला हेल्‍प डेस्‍क, हर जिले में तैनात की गईं महिला नोडल अफसर

News Blast

Kashi may visit Kashi on Dev Diwali | देव दीपावली पर काशी आ सकते है PM मोदी, 2447 करोड़ रुपये की वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का देंगे सौगात

Admin

टिप्पणी दें