May 24, 2024 : 2:42 PM
Breaking News
MP UP ,CG

कार चुराकर ले गया, बाद में अपनी बाइक लेने दूसरी बाइक से आया, फिर दूसरी बाइक लेने पैदल आया

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने चोरी हुई कार बरामद कर ली है। CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश भी जारी है।

इंदौर में चोरी का दिलचस्प मामला सामने आया है। चोरी तो मामूली थी, लेकिन चोर ने इसके लिए जितने चक्कर लगाए, उसने चौंका दिया। एक अपार्टमेंट से कार की चोरी हुई, CCTV फुटेज खंगाले गए तो पुलिसवालों को इस गजब की चोरी का पता चला।

टोरी कॉर्नर पर सृष्टि अपार्टमेंट में एक कार की चोरी हुई। फुटेज देखने पर पता चला कि चोर बाइक से आया था। कार चुराई तो जिस बाइक से आया था, उसे छोड़ गया। फिर दूसरी बाइक से आया और छोड़ी हुई बाइक ले गया। इसके कुछ देर बाद चोर पैदल लड़खड़ाता हुआ फुटेज में दिखाई दिया और जो बची हुई बाइक थी, उसे ले गया।

कार मिल गई, पर चोर अभी नहीं मिला
एसआई भगवान सिंह पटेल ने बताया, ‘फुटेज में आरोपी के हुलिए और चलने की स्टाइल के आधार पर जांच शुरू की गई। ये तय किया कि जिस डायरेक्शन में कार गई है, उसी डायरेक्शन में चला जाए। लगातार CCTV फुटेज की जांच करने पर पुलिस की टीम राजा के बागीचे में सरस्वती स्कूल पहुंची। यहां खाली मैदान में कार मिल गई।’

पुलिस को आशंका है कि बदमाश आसपास के इलाके का है। उसने कार मैदान में खड़ी कर दी थी ताकि एक-दो दिन में उसे ठिकाने लगा सकता। हुलिए के आधार पर चोर की तलाश जारी है।

Related posts

हर दिन एक प्रतिशत ब्याज का झांसा देकर एडवाइजरी के नाम पर 56 लाख की ठगी, पकड़ाया तो खुद को पैरालिसिस अटैक और कोरोना पॉजिटिव बताने लगा

News Blast

6 फीट से बड़ी प्रतिमा ना बनाएं, यदि बना ली तो किसी को ना दें, ऐसा किया तो स्थापना करने वाले और बनाने वाले दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी

News Blast

In the search of the three, more than 250 different banks’ ATMs and five lakh rupees were recovered, five lakh were blown from the ATM in a few hours | तीनों की तलाशी में 250 से ज्यादा अलग-अलग बैंकों के एटीएम और 6 लाख रुपए बरामद, चंद घंटे में एटीएम से उड़ाए थे छह लाख

Admin

टिप्पणी दें