May 16, 2024 : 4:38 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

तीस से ज्यादा कारोबारियों को सात करोड़ की चपत का आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • सामान लेने के बाद नहीं करता था पूरी पेमेंट,आरोपी ने कर रखी है एमटेक

कारोबारियों को ठगने वाले एक जालसाज को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी पच्चीस प्रतिशत एडवांस पेयमेंट देने के बाद सामान उठा लेता था, लेकिन बाकी की रकम अदा नहीं करता था। इस तरह से वह तीस कारोबारियों को सात करोड़ रुपए की चपत लगा चुका था। आरोपी की पहचान पालम कॉलोनी निवासी मनोज कुमार (51) के तौर पर हुई।

पुलिस ने पूछताछ के लिए इसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने एमटेक की पढ़ाई कर रखी है। वह पंद्रह साल तक वह एक कंपनी में बतौर एजीएम काम कर चुका था। आर्थिक अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया मोती नगर थाने में पराग पाहवा ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस को बताया 12 जनवरी 2018 को एक फर्म को पांच सौ एलईडी टेलीविजन आर्डर पर डिलीवर किए गए थे।

आरोपी ने 34.50 लाख के पीडीसी चैक दिए। लेकिन उस बैंक अकाउंट में कैश ही नहीं था। बाद में पीड़ित को पता चला कि इस तरह केवल वह अकेले नहीं बल्कि आठ अन्य लोग भी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं, जिनकी पेयमेंट करीब पौने तीन करोड़ रुपए रुकी हुई थी।

Related posts

संस्थान के रूप में कैग अपने आप में विरासत, CAG बनाम सरकार वाली मानसिकता बदली: PM मोदी

News Blast

विदेश में पंजाबियों का हाल: मुश्किलें तमाम हैं पर अमेरिका छोड़ नहीं सकते, अपने सामने कोरोना से अपनों को मरते देखा

News Blast

दिल्ली में लीड पोर्टल लांच, शिक्षामंत्री बोले-पढ़ाई सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता

News Blast

टिप्पणी दें