May 15, 2024 : 11:47 AM
Breaking News
बिज़नेस

in सीरीज के दो स्मार्टफोन 1b और नोट 1 किए लॉन्च, रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे; शुरुआती कीमत 6999 रुपए

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Micromax IN Note 1 Price | Micromax Latest Phones; All You Need To Know About Micromax In Series Price, Specifications

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इन दोनों स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं, इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे

  • दोनों स्मार्टफोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ खरीद पाएंगे
  • नोट 1 की सेल 24 नवंबर से और 1b की सेल 26 नवंबर से शुरू होगी

माइक्रोमैक्स ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड इन (in) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी बीते कुछ दिनों से लगातार इसे लेकर मार्केट में बज बना रही थी। वहीं, सोशल मीडिया पर कभी इसके फोटो तो कभी फीचर्स की जानकारी शेयर कर रही थी। कंपनी ने सीरीज के दो स्मार्टफोन in नोट 1 और in 1b लॉन्च किए हैं। इन्हें अलग-अलग वैरिएंट के साथ खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स in सीरीज की कीमत

फोन वैरिएंट कीमत
in 1b 2GB+32GB 6999 रुपए
in 1b 4GB+64GB 7999 रुपए
in नोट 1 4GB+64GB 10,999 रुपए
in नोट 1 4GB+128GB 12,999 रुपए

इन नोट 1 सीरीज की सेल 24 नवंबर से और इन 1b सीरीज की सेल 26 नवंबर से शुरू होगी। दोनों के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं। इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 64GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा।
  • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये 78 डिग्री वाइड एंगल को कवर करता है। इससे आप डायरेक्ट GIF फॉर्मेट में फोटो क्लिक कर पाएंगे।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।

माइक्रोमैक्स इन 1b के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2GB/4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।

Related posts

49 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में बीएसई, निफ्टी 15 पॉइंट लुढ़का, सेंट्रल बैंक के शेयरों में 11 फीसदी तक की गिरावट

News Blast

सुरक्षित निवेश:लोगों को रास आ रही सुकन्या समृद्धि योजना, बीते 1 साल में इसमें 29 हजार करोड़ रुपए का निवेश बढ़ा

News Blast

592 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 21.62 लाख के पार पहुंचा, दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चित्ता का माहौल

News Blast

टिप्पणी दें