May 20, 2024 : 8:07 AM
Breaking News
करीयर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने स्थगित की NEET पीजी परीक्षा, 10 जनवरी को आयोजित होना था एग्जाम, नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी

  • Hindi News
  • Career
  • NEET PG 2021| National Board Of Examination (NBE) Postponed NEET PG Exam, The Exam Is To Be Held On January 10

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET पीजी- 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अभी परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन में NBE ने कहा कि परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जा रहा है।

162 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

NEET पीजी 2021 देश के 162 शहरों में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी की 10,821 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। जबकि, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) की 19,953 सीटों और PG डिप्लोमा की 1,979 सीटों पर एडमिशन होगा। यह सभी सीटें 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरफ से ऑफर की जाएगी।

नवंबर के आखिरी हफ्ते तक होगा रजिस्ट्रेशन

नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा सूचित किए जाने के बाद इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। परीक्षा के संचालन को लेकर आयोग के यूजी और पीजी बोर्ड के हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। NEET पीजी 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म नवंबर के पहले हफ्ते में ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ जारी होने की संभावना है। परीक्षा में 300 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए कैंडिडेट नवंबर के आखिरी हफ्ते तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। साल 2019 में इस परीक्षा के लिए 1,67,102 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 1,60,888 परीक्षा में शामिल हुए थे।

Related posts

CBSE ने नए सेशन से सिलेबस में 50% कटौती की? सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा आधा सच

News Blast

सरकारी नौकरी: AIIMS, रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 142 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 18 दिसंबर तक ऑनलाइन करें आवेदन

Admin

RSPCB JSA JEE Recruitment 2021: आरएसपीसीबी जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर & जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर की 114 वैकेंसी

Admin

टिप्पणी दें