May 19, 2024 : 5:09 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

रियलमी ने C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च किया, इसे दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे; शुरुआती कीमत 10 हजार से कम

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme C15 Qualcomm Edition With Snapdragon 460 SoC Launched In India: Price, Specifications

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे

  • कंपनी ने इस स्मार्टफोन का मुख्य वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था
  • फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे

रियलमी ने भारतीय बाजार में C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है। यानी अब इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का मुख्य वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने C12 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ उतारा था। अब C15 स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत
फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत मौजूदा मीडियाटेक वैरिएंट की तुलना में 500 रुपए ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे।

रियलमी इन हैंडसेट पर अभी 500 रुपए ऑफर कर रही है, यानी 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,499 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,499 रुपए में खरीद पाएंगे।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड रियलमी UI ओएस पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4x रैम दी है।
  • फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर लेंस और 2 मेगापिक्सल रेट्रो लेंस सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा लेंस दिया है।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रो SD की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और Micro-USB पोर्ट दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

आपके काम की दूसरी स्टोरी

1. नई बाइक खरीदने में मदद करेगा ये डाटा, जानिए सितंबर में किन बाइक की डिमांड रही सबसे ज्यादा

2. ये जानना जरूरी है! सेकंड हैंड मोबाइल नकली तो नहीं, इन छोटे टिप्स से आप भी कर सकते हैं पता

3. ऑनलाइन क्रेकर्स डील: दिवाली पटाखों पर लेना चाहते हैं 50% तक डिस्काउंट, तो ऐसे करें बुकिंग

4. सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, सेफ्टी के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Related posts

ट्विटर की नई वेरिफिकेशन पॉलिसी: यूजर्स अब फिर से पा सकेंगे ब्लू टिक; सरकारी कंपनी, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन जैसी 6 कैटेगरी वाले लोगों का वेरिफिकेशन होगा

Admin

Digital Voter ID Card: जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

News Blast

आईफोन से एपल की कमाई:आईफोन 12 प्रो बनाने का खर्च 30 हजार रुपए, लेकिन 74 हजार में बेचती है कंपनी; प्रोडक्शन की लागत से 59% तक ज्यादा

News Blast

टिप्पणी दें