May 19, 2024 : 10:16 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

भारत में सबसे महंगा मिलेगा आईफोन 12, भारतीयों को करीब 15,700 रुपए तक ज्यादा करने होंगे खर्च

  • Hindi News
  • Tech auto
  • India, France To China, Japanm US; The Price Of The IPhone 12 Around The World

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • आईफोन 12 प्रो की कीमत भारत में यूएस की तुलना में करीब 41,300 रुपए ज्यादा है
  • भारत में आईफोन 12 मिनी (64GB स्टोरेज) की शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है

एपल ने अपने आईफोन 12 सीरीज के 4 नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं। भारत में इनकी बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी। नया आईफोन देखने में आईफोन 11 के जैसा है, लेकिन कंपनी के मुताबिक स्पीड और परफॉर्मेंस में ये ज्यादा बेहतर है। आईफोन 12 सीरीज का सबसे सस्ता फोन आईफोन 12 मिनी है, जिसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है। वहीं, टॉप एंड आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपए है।

एपल ने आईफोन 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है। हालांकि, 8 देशों की तुलना में इसकी कीमत भारत में सबसे ज्यादा है। स्टैटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 की कीमत अमेरिका, जापान, चाइना, यूके, रूस, जर्मनी और फ्रांस की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा है।

आईफोन 12 अमेरिका में सबसे सस्ता है। यहां इसके 128GB मॉडल की यूएस में कीमत 943 डॉलर (करीब 69,000 रुपए) और आईफोन 12 प्रो की कीमत 1071 डॉलर (करीब 78400 रुपए) है। वहीं, भारत में आईफोन 12 मॉडल की कीमत 1158 डॉलर (84,900 रुपए) और आईफोन 12 प्रो 1636 डॉलर (1,19,900 रुपए) है।

यानी अमेरिका की तुलना में भारत में आईफोन 12 करीब 215 डॉलर (करीब 15,700 रुपए) और आईफोन 12 प्रो करीब 565 डॉलर (करीब 41,300 रुपए) ज्यादा है। इतने रुपए में एक प्रीमियम कैटेगरी वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है।

iOS इस्तेमाल करने वाले भारत में सबसे कम यूजर

एक तरफ जहां आईफोन की कीमत भारत में सबसे ज्यादा है, तो दूसरी तरफ आईओएस डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स यहां सबसे कम है। यहां एंड्रॉयड ओएस को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, जापान में आईओएस को इस्तेमाल करने वाले सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। अमेरिका भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी आईफोन 12 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रुपए
128GB स्टोरेज 84,900 रुपए
256GB स्टोरेज 94,900 रुपए

आईफोन 12 मिनी: इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं। कंपनी आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 69,900 रुपए
128GB स्टोरेज 74,900 रुपए
256GB स्टोरेज 84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,49,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स: इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।कंपनी आईफोन 12 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,59,900 रुपए

Related posts

इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा, इनमें शानदार ग्राफिक्स और सराउंड साउंड दिया; दोस्तों के साथ मिलकर खेल पाएंगे

News Blast

CES 2021: शो में मोटोरोला पेश करेगी दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस चार नए बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Admin

डाउनलोड करें अपना फेवरेट WhatsApp Status, जानिए क्या है आसान तरीका

News Blast

टिप्पणी दें