May 8, 2024 : 12:58 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Apple इवेंट में आज लॉन्च होगी iPhone 12 सीरीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

iPhone के शौकीन लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. ऐप्पल (Apple) ने अपने बहुप्रतीक्षित सीरीज आईफोन 12 (iPhone 12) को आज लॉन्च करने जा रहा है. एक स्पेशल इवेंट में सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने सबसे छोटे आईफोन, iPhone 12 mini से भी पर्दा उठा सकती है. एपल ने अपने इस इवेंट का नाम Hi, Speed रखा है. Hi Speed से 5जी आईफोन की उम्मीद की जा रही है. एपल के हाई स्पीड इवेंट का आयोजन आज 10.30 बजे से होगा. इस इवेंट को आप आज रात 10.30 बजे से एपल इवेंट की साइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

4 मॉडल होंगे लॉन्च
Apple अपने इवेंट में iPhone 12 सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. इन सभी डिवाइसेज को ऐपल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा.

ये हो सकती है कीमत
लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 mini का स्क्रीन साइज 5.1 इंच होगा और इसकी कीमत करीब 699 डॉलर यानी 51,000 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा 6.1 इंच डिस्प्ले वाला iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर यानी करीब 58,300 रुपये तय की जा सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB से 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है.

इनकी ये हो सकती है कीमत
वहीं iPhone 12 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा और फोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 73,000 रुपये हो सकती है. इनके अलावा iPhone 12 Pro Max का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और इसकी शुरुआती कीमत 1099 डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये रखी जा सकती है. इस इवेंट में कंपनी MagSafe वायरलेस चार्जर भी मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ आधिकारिक रूप से अभी इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. भारत में इन हैंडसेट्स की कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है.

ऐसा होगा डिजाइन
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि iPhone 12 का डिजाइन iPhone 4 से मिलता जुलता हो सकता है. ऐपल ने इसे 2010 में लॉन्च किया था. नए आईफोन में कर्व्ड एज की जगह फ्लैट एज हो सकती हैं. Apple ने iPad Pro में ऐसा किया है. नए iPhone में कथित तौर पर स्टेनलेस स्टील के किनारे भी होंगे.

पहला 5G iPhone होगा
मार्केट में कई सारे फोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिए गए हैं. Apple की iPhone 12 सीरीज पहली 5G सीरीज होगी. Apple के सभी चार आईफोन 5G टेक्नोलॉजी से लैस होंगे, लेकिन सिर्फ हाई एंड प्रो लेवल मॉडल ही फास्टेस्ट 5G स्पीड से लैस होगा.

ये भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतजार, आज लॉन्च होगी iPhone 12 सीरीज, जानें डिजाइन से लेकर कीमत तक सबकुछ

Festival Sale: जानें कैसे पाएं फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बेस्ट डील, कई गैजेट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Related posts

Fire-Boltt ने भारत में लॉन्च की ये खास Smartwatch, पानी पीने के लिए करेगी आपको अलर्ट

News Blast

सरकार की नई योजना:भारत वाहनों में इथेनॉल आधारित फ्लेक्स इंजन की अनुमति देगा, 30-35 रुपए प्रति लीटर की होगी बचत

News Blast

Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे बनाएं स्मार्ट टीवी रिमोट, जानें ये सिंपल प्रोसेस

News Blast

टिप्पणी दें