May 3, 2024 : 2:20 AM
Breaking News
करीयर

बुधवार को दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कोरोना की वजह से परीक्षा से वंचित कैंडिडेट्स के लिए कल सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2020 | Admit Card Issued For The Examination To Be Held Again On Wednesday, 14 October; The Examination Will Be Held Again In Single Shift Tomorrow For The Candidates Who Are Unable To Appear In Exam Earlier

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET यूजी 2020 के दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एजेंसी ने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया है। कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। NEET यूजी का सेकेंड फेज उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो कोविड-19 पॉजिटिव या कंटेनमेंट जोन के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

16 अक्टूबर को एक साथ आएगा रिजल्ट

बचे हुए कैंडिडेट्स की परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को 14 अक्टूबर को आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस बारे में NTA की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा बुधवार, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। साथ ही NTA ने यह भी बताया कि 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को हुई परीक्षा के संयुक्त नतीजे 16 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड और रैंक परीक्षा पोर्टल ntaneet.nic.in पर चेक कर पाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • यहां NEET एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स के जरिए लॉगिन कर सबमिट करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर NEET एडमिट कार्ड 2020 डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अब एडमिट कार्ड पर डिटेल्स की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।

1.6 लाख कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल

परीक्षा के लिए इस साल 15.97 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14.37 लाख स्टूडेंट्स 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल हुए थे। अब दूसरे फेज में बाकी बचे 1.6 लाख कैंडिडेट्स के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसे में स्टूडेंट्स जिनके परीक्षा दोबारा आयोजित की जा रही है, ऐसे कैंडिडेट्स की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।

Related posts

घर बैठें पढ़ाई आसान बनाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया टॉप पैरेंट ऐप, अब पैरेंट्स भी कर सकेंगे बच्चों की मदद

News Blast

लव ट्रायंगल का खौफनाक अंत, हत्या के बाद दोस्त की घर में बनाई कब्र, एक गलती ने खोला राज

News Blast

साल 1987 से लगातार 32 बार फेल हुए, लेकिन कोरोना के कारण इस साल 33वीं बार में पास की 10वीं का परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें