May 6, 2024 : 1:38 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

13 अक्टूबर को वीवो V20, 14 को वनप्लस नॉर्ड का स्पेशल एडिशन तो 15 को 108MP कैमरे वाला शाओमी का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo V20 To Be Launched On October 13, Special Edition Of OnePlus Nord To Be Launched On 14 October And Mi 10T Series 5G To Be Launched On 15 October

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीवो V20 में मैट ग्लास डिजाइन, 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • शाओमी के नए एमआई 10T फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

13 अक्टूबर को एपल अपना ‘Hi, Speed’ होस्ट करने वाली है, उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल लॉन्च करेगी। अब ऐसे में चीनी कंपनियां भी कहां पीछे रहने वाली थीं। शाओमी, वीवो और वनप्लस भी भारत में अपने नए फोन बैक-टू-बैक लॉन्च कर रही हैं। चलिए बात करते हैं इन अपकमिंग फोन्स के बारे में…

13 अक्टूबर: वीवो V20

  • मंगलवार को वीवो नया स्मार्टफोन V20 लॉन्च करेगी। लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 30 हजार के अंदर हो सकती है, हालांकि वास्तविक कीमत की जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी।
  • फोन में 7.38 एमएम मैट ग्लास डिजाइन, 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग, आई ऑटोफोकस वीडियो समेत कई दिलचस्प फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन में 6.44 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले विद वॉटरड्रॉप नॉच मिलने की भी उम्मीद है।

14 अक्टूबर: वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन

  • पिछले महीने वनप्लस ने 8T को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसमें कई नए डिजाइन एलीमेंट्स जोड़े गए थे। ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, वनप्लस अब नॉर्ड का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है।
  • कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट और अमेजन के मुताबिक, कंपनी नॉर्ड में नया कलर वैरिएंट जोड़ेगी, जो सैंडस्टोन फिनिश के साथ आएगा। कलर चारकोल ग्रे की तरह होगा और इसमें वैसी ही फिनिश देखने को मिलेगी जैसी वनप्लस 5T स्टार वॉर्स एडिशन में थी।

15 अक्टूबर: एमआई 10T सीरीज

  • शाओमी अपने एमआई सब-ब्रांड के तहत नया एमआई 10T सीरीज 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑफिशियल साइट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 144 हर्टज़ इंटेलीजेंट डिस्प्ले मिलेगा, जोकि अल्ट्रा-स्मूद फ्लैगशिप डिस्प्ले होगा।
  • कंपनी की कहना है कि यह इंडस्ट्री का पहला कंटेंट अवेयर एडॉप्टिप सिंक डिस्प्ले होगा। फोन स्नैपड्रैगन 865G प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी। बैटरी कितनी क्षमता की होगी, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई सफाई नहीं दी है।

Related posts

10 हजार से कम कीमत के बेस्ट मोबाइल फोन, जानें क्या हैं इनकी खासियतें

Admin

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट के इंजन की डिटेल आई सामने, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार

News Blast

TCL Smart TV: TCL के स्मार्ट TV इन लेटेस्ट फीचर्स से हैं लैस, जानें कितनी है कीमत

News Blast

टिप्पणी दें