April 28, 2024 : 10:09 PM
Breaking News
खेल

पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की चौथी हार पर बोले-चेन्नई के बल्लेबाज सीएसके को गवर्नमेंट जॉब समझते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Former Cricketer Virender Sehwag Spoke On The Fourth Defeat Of Three time IPL Winner Chennai Super Kings Chennai Batsman Considers CSK As A Government Job

अबु धाबी20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल के मैच में 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 100 रन बन चुके थे।

तीन बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में अब तक प्रदर्शन काफी खराब रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है। अब तक खेले 6 मैचों में से केवल 2 मैच जीतने में ही सफल रही है। जबकि चार मैच में हारी है। चेन्नई पिछले साल की उपविजेता रही थी। बुधवार को आईपीएल के खेले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हराया था। इस मैच में 13 वें ओवर तक चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए थे। बावजूद उसके वह 168 रन का टारगेट नहीं बना सकी।

चेन्नई के 10 रन से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तंज कसा। उन्होंने कहा- चेन्नई के बल्लेबाज सीएसके को गवर्नमेंट जॉब समझते हैं। यह बात उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट बज से बातचीत में कही। सहवाग पहले भी चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी कर चुके हैं। सहवाग ने कहा- केकेआर की ओर से दी गई टारगेट बनने चाहिए थे। केदार जाधव और रविंद्र जेडजा क्रीज पर थे। लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके।

धोनी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए थे

कोलकाता ने 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। शेन वॉटसन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाया। वॉटसन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव 12गेंद पर 7 रन ही बना कर नाबाद रहे थे। खुद धोनी भी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम के हार के बाद धोनी की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Related posts

टोक्यो ओलिंपिक 2021:गोल्फर अदिति ने दूसरी बार ओलिंपिक  के लिए क्वॉलिफाई किया; पुरुषों में अनिर्बान लाहिरी पहले ही क्वॉलिफाई कर चुके हैं

News Blast

अक्षर पटेल का EXCLUSIVE इंटरव्यू: स्टार स्पिनर किसी मॉडल से शादी नहीं करेंगे, कहा- ऐसी जीवनसाथी चाहता हूं जो मेरे घर में खुश रहे और जिससे मेरे घरवाले भी खुश रहें

Admin

सौरव ने कहा- तेंदुलकर हमेशा मुझे स्ट्राइक लेने को कहते थे, इसके लिए उनके पास दो जवाब तैयार होते थे

News Blast

टिप्पणी दें