May 16, 2024 : 8:12 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों का खर्च नहीं दे रही है दिल्ली सरकार, अब इसके लिए भी कोर्ट की शरण में हैं स्कूल संचालक

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Delhi Government Is Not Paying The Expenses Of EWS Quota Students In Private Schools: Gupta, Now The School Operators Are Also In The Court For This

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली सरकार द्वारा निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत पढ़ रहे बच्चों का खर्च न देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के गरीब बच्चों की शिक्षा के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर कहा कि एक मुहावरा है “थोथा चना बाजे घना“, जो दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर बिल्कुल सटीक बैठता है।

केजरीवाल सरकार का शिक्षा मॉडल बिल्कुल खोखला है। शिक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली केजरीवाल सरकार लगातार शिक्षा विरोधी काम कर रही है। केजरीवाल सरकार लंबे समय से ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों का खर्च नहीं दे रही है, जिस वजह से स्कूल संचालकों को भी कोर्ट की शरण में जाना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को जल्द ही इस संबंध में कदम उठाना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार यह कहते नहीं थकती कि सबसे ज्यादा बजट शिक्षा पर खर्च किया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा कटौती भी शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही है। पहले 2020-21 सत्र के लिए स्कूल ड्रेस ही देने से मना कर दिया फिर 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम फीस देने से भी पीछे हट गई और अब गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बेवजह की चीजों पर करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन शिक्षा के नाम पर आर्थिक सकंट का रोना रो रही है।

गुप्ता ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि वह बताएं कि दुनिया के किस कोने में ऐसा शिक्षा मॉडल है जहां स्कूल एवं कॉलेज टीचरों को अपने वेतन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है ? जहां वोट बैंक के लिए सरकार एग्जाम फीस दे देती है, लेकिन अगले ही साल फीस देने से मना कर देती है ?

Related posts

अब तक कुल 6.97 लाख केस; रोजाना करीब 24 हजार मरीज बढ़ रहे, अगले महीने 1 लाख मामले हर दिन आ सकते हैं

News Blast

लॉकडाउन में पाकिस्तान में फंसे जम्मू-कश्मीर के 250 नागरिक भारत लौटे, चेकिंग के बाद बसों में गृहराज्य रवाना

News Blast

चेन्नई और मुंबई चौथी बार ओपनिंग मैच में आमने-सामने, डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई यूएई में एक भी मैच नहीं जीती, 6 साल पहले सभी 5 मैच हार गई थी

News Blast

टिप्पणी दें