May 12, 2024 : 1:08 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

9.80 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार, ऑनलाइन निलामी में 1.1 करोड़ रुपए में बिका था इसका पहला यूनिट

  • Hindi News
  • Tech auto
  • 2020 Mahindra Thar Launched At Starting Price Of Rupees 9.80 Lakh, Know Variant Wise Price List, Its First Unit Was Sold In Online Auction For Rs 1.1 Crore

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नई थार कुल तीन ट्रिम, 13 वैरिएंट, दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू होगी।
  • टॉप LX डीजल फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रु. है।

महिंद्रा ने फाइनली नेक्स्ट जनरेशन थार की कीमतों का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। नई थार की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपए है, जो इसके बेस पेट्रोल-मैनुअल मॉडल की कीमत है। हालांकि इसके टॉप स्पेक LX डीजल फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपए है। महिंद्रा ने कीमत की घोषणा के बाद ही आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है।

2020 महिंद्रा थार: वैरिएंट वाइस कीमतें

  • जैसा कि हम टेबल से देख सकते हैं बेस-स्पेक AX ट्रिम, दोनों पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपए और डीजल-मैनुअल वैरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपए है। महिंद्रा के अनुसार, यह ट्रिम हार्डकोर ऑफ-रोड उत्साही लोगों के लिए है। इसमें स्टील व्हील्स, फिक्स्ड सॉफ्ट-टॉप, मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और स्टैंडर्ड के तौर पर रोल केज मिलता है।
  • हायर ट्रिम-लेवल थार – LX के साथ उपलब्ध है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, हार्ड-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप का विकल्प, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।
4WD मैनुअल वैरिएंट कीमत
AX पेट्रोल स्टैंडर्ड 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 9.80 लाख रु.
AX पेट्रोल 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 10.65 लाख रु.
AX डीजल 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 10.85 लाख रु.
AX (O) पेट्रोल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 11.90 लाख रु.
AX (O) डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 12.10 लाख रु.
AX (O) डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.20 लाख रु.
LX पेट्रोल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.49 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 12.85 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.95 लाख रु.
4WD ऑटोमैटिक वैरिएंट कीमत
LX पेट्रोल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 13.45 लाख रु.
LX पेट्रोल 4-सीटर हार्ड टॉप 13.55 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 13.65 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 13.75 लाख रु.

2020 महिंद्रा थार: इंजन और गियरबॉक्स

  • न्यू जनरेशन थार में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है जो 152 एचपी और 300 एनएम (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 320 एनएम) जनरेट करता है।
  • डीजल इंजन 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है, जो 132 एचपी और 300 एनएम जनरेट करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। स्टैंडर्ड के रूप में, थार को 4×4 सिस्टम और कम अनुपात के साथ एक मैनुअल-शिफ्ट ट्रांसफर केस मिलता है।

2020 महिंद्रा थार: कब से शुरू होगी डिलीवरी
महिंद्रा 1 नवंबर, 2020 से सभी नए थार की डिलीवरी शुरू करेगा। दिलचस्प बात यह है कि, महिंद्रा ने थार की पहली यूनिट के लिए एक ऑनलाइन नीलामी आयोजित की, जिसकी आय चैरिटी में लगाई जाएगी। थार की पहली यूनिट ने 1.11 करोड़ रुपए में बिकी थी।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. फीचर्स और पावर के मामले में गुरखा से कहीं आगे है नई थार, लेकिन गुरखा में मिलता है ज्यादा एग्रेसिव और रफ-एंड-टफ लुक

2. अंदर से एक जैसी नजर आती हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति ब्रेजा, लेकिन एक्सटीरियर में है इतना अंतर; कीमत और स्पेसिफिकेशन से जानिए दोनों में कौन ज्यादा बेहतर?

3. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी

Related posts

हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक, शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए; पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी

News Blast

6299 रु. कीमत का गैलेक्सी J2 कोर 2020 लॉन्च, इसमें 2600mAh बैटरी है, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में 91 घंटे गाने सुन सकेंगे

News Blast

Canon ने लॉन्च किया नया EOS M50 Mark II मिररलैस कैमरा, Fujifilm से होगा मुकाबला

News Blast

टिप्पणी दें