May 7, 2024 : 4:32 AM
Breaking News
मनोरंजन

NCB के डिप्टी डायरेक्टर बोले- मीडिया में गलत खबरें चल रहीं, अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • NCB Has Not Given Clean Chit To Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor, Karishma Prakash, Says Agency’s Deputy Director KPS Malhotra

2 दिन पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से NCB ने शनिवार को पूछताछ की थी।

  • अंग्रेजी की एक न्यूज वेबसाइट ने रिपोर्ट दी थी कि NCB ने दीपिका, सारा, श्रद्धा और करिश्मा को क्लीन चिट दी है
  • दावा है कि दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा ने अलग-अलग कमरे में पूछताछ के बावजूद एक जैसे जवाब दिए

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने उन खबरों खंडन किया है, जिनमें एजेंसी की ओर से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को क्लीन चिट देने की बात की जा रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मल्होत्रा ने कहा, “यह गलत खबर है और हम इसका खंडन जारी कर रहे हैं।”

रिपोर्ट्स में क्या दावा?

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने बिना नाम बताए NCB के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि दीपिका और करिश्मा के बयानों के आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार को दीपिका और करिश्मा ने NCB को बताया कि 2017 में वॉट्सऐप चैट में माल, वीड, हैश और डूब का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की सिगरेट के लिए किया था।

दीपिका और करिश्मा के बीच 3 साल पहले हुई वॉट्सऐप चैट कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी। इसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था, माल है क्या? उन्होंने यह भी कहा था कि वीड नहीं, हैश चाहिए।

दीपिका और करिश्मा के बीच 3 साल पहले हुई वॉट्सऐप चैट कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी। इसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था, माल है क्या? उन्होंने यह भी कहा था कि वीड नहीं, हैश चाहिए।

बताया जा रहा है कि दीपिका और करिश्मा लो क्वालिटी की सिगरेट को माल और बेहतर क्वालिटी की सिगरेट को हैश और वीड कहती थीं। वहीं, मोटी सिगरेट को उन्होंने डूब कोड वर्ड दिया था। यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों से अलग-अलग कमरे में बैठाकर एक जैसे सवाल पूछे गए और दोनों ने ही कोड वर्ड्स वाली बात का जिक्र किया। जांच एजेंसी के अफसर उनके जवाबों से संतुष्ट नजर आए।

श्रद्धा-सारा को लेकर क्या दावा?

क्वान कंपनी से ताल्लुक रखने वाली टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई थी। इसमें श्रद्धा ने जया से CBD ऑयल की मांग की थी। NCB के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने CBD ऑयल मंगवाने की बात स्वीकार की। लेकिन उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक्सटर्नल यूज के लिए था। इसी तरह सारा अली खान ने भी NCB की पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है।

तीनों एक्ट्रेस का ड्रग पैडलर्स से संपर्क नहीं: रिपोर्ट

रिपोर्ट में NCB के अधिकारी के हवाले से यह भी लिखा है, “फिलहाल हम तकनीकी सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं। किसी तरह की जब्ती नहीं हुई है। इन एक्ट्रेस का किसी भी ड्रग पैडलर से कोई लिंक नहीं मिला है। उनके बयान कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे।”

Related posts

घर में उगे आम देखकर अर्चना को याद आया बचपन, बोलीं- अगर आम ऑर्गेनिक हैं, तो दाग अच्छे हैं

News Blast

कास्ट चेंज: उज्मा अहमद की बायोपिक में नुसरत भरुचा ने श्रद्धा कपूर को रिप्लेस किया, सितंबर से सैफ के साथ शूटिंग शुरू करेंगी

Admin

खजराना गणेश मंदिर पर राजनीति: कांग्रेस ने कहा- गर्भगृह में दिया जाए प्रवेश, क्यों वसूली जा रही इतनी रकम

News Blast

टिप्पणी दें