May 17, 2024 : 4:19 PM
Breaking News
MP UP ,CG

प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक आज चार सीटों के लिए दावेदारों से करेंगे वन-टू-वन; कांग्रेस 24 सीटों पर कर चुकी है प्रत्याशियाें की सूची

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • State In charge Mukul Wasnik Will Contest One to one With Contenders For Four Seats Today; Congress Has Done The List Of Candidates For 24 Seats

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल एयरपोर्ट पर मुकुल वासनिक का स्वागत करते कांग्रेसी। वासनिक उपचुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। – फाइल फोटो

  • चार सीटों बड़ा मलहरा, ब्यावरा, मुरैना और मेहगांव सीट के प्रत्याशियों पर चर्चा, चारों सीटों पर दो से ज्यादा दावेदार
  • हाईकमान को इन सीटों से दो-दो नाम भी भेजे जा सकते हैं, मुकुल वासनिक दे सकते हैं नामों को अंतिम रूप

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक आज यानि शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं। वासनिक यहां 28 विधानसभा में होने जा रहे उप चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में मुरैना, मेहगांव, बड़ा मलहरा और ब्यावरा सीट से दावेदारी जता रहे प्रत्याशियों से वन-टू-वन करेंगे।

कांग्रेस अभी तक 24 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित कर चुकी है। बाकी चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी भोपाल पहुंच गए हैं। उनसे मिलने के लिए ब्यावरा सीट से दावेदारी जता रहे उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से स्वर्गीय गोवर्धन दांगी के पुत्र अभिनव दांगी, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी और पुरुषोत्तम दांगी के नाम चर्चा में है। वहीं, बड़ा मलहरा सीट पर सर्वे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस सीट से पार्टी यादव या लोधी जाति के किसी व्यक्ति को टिकट देने पर विचार कर रही है।

यहां से अजय यादव और मंजुषा देवड़िया के नाम चर्चा में है। वहीं, भिंड जिले की मेहगांव से पार्टी स्थानीय जातीय समीकरणों के हिसाब से प्रत्याशी को टिकट देने पर विचार कर रही है। यहां से ब्राह्मण प्रत्याशियों में चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी और हेमंत कटारे के नाम पर विचार किया जा रहा है, लेकिन पार्टी के बड़े नेता यहां से बाहरी को टिकट देने के खिलाफ हैं।

इसलिए स्थानीय में राजेंद्र गुर्जर, ब्रजकिशोर शर्मा और राहुल भदौरिया के नाम का भी सर्वे कराया गया है। गुरुवार शाम तक पार्टी को जो इनपुट मिला है, उसमें स्थानीय उम्मीदवार मंत्री भाजपा उम्मीदवार ओपीएस भदौरिया को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है। पार्टी यहां से गुर्जर को टिकट देकर इस जाति के वोट अपने पक्ष में करने की भी रणनीति पर विचार कर रही है। मुरैना सीट पर राकेश मावई और दिनेश गुर्जर का नाम है।

Related posts

संदिग्ध हालात में करंट लगने से विवाहिता की मौत:लखनऊ जानकीपुरम की घटना, परिजनों ने करंट लगाकर हत्या करने का लगाया आरोप, पति ने कहा पोछा लगाते वक्त हुआ हादसा

News Blast

Today 45 crosses will be vaccinated at 56 centers in Varanasi, 93 new infected and one killed | वाराणसी में आज 56 केंद्रों पर 45 पार वालों को लगेगा टीका, 93 नए संक्रमित मिले और एक की मौत

Admin

रिकॉर्ड 817 मरीज बढ़े, 17 की मौत, मेरठ मंडल के छह जिलों में 7485 निगरानी समितियों ने शुरू किया सर्विलांस

News Blast

टिप्पणी दें