May 16, 2024 : 2:02 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

PDF फाइल को Word फाइल में कैसे कनवर्ट करें, जानिए आसान तरीका

आजकल ऑफिस का काम या दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को PDF फाइल फॉर्मेट में भेजा जाता है. इस फॉर्मेट में फाइल काफी कंप्रेस्ड हो जाती है. फाइल के लाइट होने की वजह से इसे आसानी से कहीं भी मूव किया जा सकता है. रोजाना के काम में हम ज्यादातर पीडीएफ फाइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन पीडीएफ फाइल के साथ सबसे बड़ी बात होती है कि इसे आप एडिट नहीं कर सकते. अगर आपको फाइल में कुछ बदलाव करने हैं तो इसके लिए आपको PDF फाइल को WORD फाइल में कनवर्ट करना होगा. ऐसे में बहुत सारे लोगों को पीडीएफ फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट करना या एडिट करना नहीं आता. आज हम आपको इसका बेहद आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप एक PDF फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं. नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें.

PDF फाइल को Word में कनवर्ट करें

1- सबसे पहले आप http://www.hipdf.com पर जाएं.

2- अब वेब पेज में जाकर PDF टू वर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.

3- यहां आपको चूज फाइल ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

4- यहां एक डायलॉग बॉक्स सामने आएगा. इसके बाद आपको उस PDF फाइल पर जाना होगा, जिसे आप वर्ड में कनवर्ट करना चाहते हैं और उसे सेलेक्ट करें.

5- एक बार फाइल अपलोड हो जाने के बाद आपको ‘कनवर्ट’ बटन पर टैप करना होगा.

6- इस वेबसाइट की मदद से आपकी फाइल PDF से वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट हो जाएगी.

7- फाइल कनवर्ट हो जाने के बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.

8- अब आप अपने हिसाब से यहां कुछ भी बदलाव कर सकते हैं.

क्या है ऑफलाइन तरीका

1- अपने सिस्टम पर Wonder share PDF element सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल कर लें.

2- सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें और उस PDF फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट करना चाहते हैं.

3- अब इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपकी PDF फाइल वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट हो जाएगी.

4- अब आप इस फाइल में कोई भी चेंज कर सकते हैं.

Related posts

Online Gaming: कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज, इतने फीसदी हुआ इजाफा

Admin

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहे एक जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर; लेकिन इन 5 प्रोडक्ट्स को कौन दे रहा ज्यादा सस्ता?

News Blast

हीरो के स्मार्ट ब्लूटूथ सनग्लासेस से राइडिंग होगी मजेदार, इससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग कर पाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें