May 12, 2024 : 7:36 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्रदेश में 1698 नए केस मिले, 2063 ठीक हुआ, 22 मरीजों की कोरोना से मौत

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Gurugram Kurukshetra (Haryana) Coronavirus 118544 Cases Updates | Haryana District Wise Hotspots Cases Today Patients; Gurugram Faridabad Rewari Jind Rohtak Hisar Nuh Kurukshetra

पानीपत2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते हुए डॉक्टर।

  • हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 544 हुई
  • प्रदेश में 98 हजार 410 मरीज ठीक होकर लौटे घर

हरियाणा में लगातार चौथे दिन 2 हजार से नीचे संक्रमित मिले। जबकि 2063 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट में एक फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि संक्रमण की दर 6.67 फीसद पर पिछले दिनों से स्थिर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 1698 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 18 हजार 554 पर पहुंच गया है जबकि 98 हजार 410 मरीज ठीक चुके हैं। अभी केवल 18 हजार 889 केस एक्टिव हैं। वहीं 22 मरीज कोरोना से जंग हार गए, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1255 हो गई है।

इन जिलों में आए कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 288, फरीदाबाद में 240, कुरुक्षेत्र में 125, पंचकूला में 101, सिरसा में 100, हिसार में 95, अंबाला में 92, सोनीपत में 88, रेवाड़ी में 77, पानीपत में 71, करनाल में 60, रोहतक व पलवल में 55-55, यमुनानगर में 47, नारनौल में 44, फतेहाबाद में 39, जींद में 34, झज्जर में 30, कैथल में 28, भिवानी में 13, नूंह में 11 तथा चरखी-दादरी में 5 संक्रमित मिले।

इन जिलों में मरीज ठीक हुए
इसके साथ ही फरीदाबाद में 248, रोहतक में 224, गुड़गांव में 187, पानीपत में 162, हिसार में 148, सोनीपत में 120, कुरुक्षेत्र में 113, सिरसा में 109, अंबाला में 105, पंचकूला में 90, जींद में 74, कैथल में 73, यमुनानगर में 69, रेवाड़ी में 63, करनाल में 55, नारनौल में 49, भिवानी में 45, झज्जर में 43, नूंह में 40, फतेहाबाद में 24, पलवल में 19 तथा चरखी-दादरी में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

इन जिलों में मरीजों की हुई मौत
वहीं पंचकूला में 4, अंबाला व कुरुक्षेत्र में 3-3, गुड़गांव, रोहतक, सिरसा, यमुनानगर व कैथल में 2-2 तथा करनाल व फतेहाबाद में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1783274 पर पहुंच गया है, जिसमें 1658105 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6615 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.67 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.01 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 70 हजार 346 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1255 (पुरुष 871 व महिला 384) मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

Related posts

सेना में संक्रमण की दर लगभग शून्य: कोरोना के खिलाफ जंग में भी भारतीय सेना बनी मिसाल; 99% फौजियों का वैक्सीनेशन, इनमें 82% को दोनों डोज लग चुके

Admin

कोरोना के कारण जुलाई के आखिर में 15 दिन के लिए यात्रा कराने पर विचार, हर रोज 500 श्रद्धालु ही गुफा तक पहुंच पाएंगे

News Blast

फर्जी वेबसाइट बना सस्ते दाम पर मोबाइल देने का झांसा देकर ढाई हजार लोगों को ठगा

News Blast

टिप्पणी दें