May 19, 2024 : 5:40 AM
Breaking News
बिज़नेस

जीएमआर काकीनाड़ा सेज में अपनी समूची 51% फीसदी हिस्सेदारी ऑरोबिंदो रियल्टी को बेचेगी, 2,610 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

  • Hindi News
  • Business
  • GMR To Sell Its Entire 51pc Stake In Kakinada SEZ To Aurobindo Realty For Rs 2610 Crore

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीएमआर इंफ्रा की सहायक कंपनी जीएमआर सेज एंड पोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (जीएसपीएचएल) की काकीनाड़ा सेज में 51 फीसदी हिस्सेदारी है

  • सौदे के तहत काकीनाड़ा गेटवे पोर्ट लिमिटेड में काकीनाड़ा सेज की 100% हिस्सेदारी भी ऑरोबिंदो रियल्टी को दे दी जाएगी
  • 1,600 करोड़ रुपए का भुगतान क्लोजिंग डेट को होगा, शेष 1,010 करोड़ रुपए का भुगतान अगले 2-3 साल में होगा

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कहा कि वह काकीनाड़ा सेज लिमिटेड में अपनी समूची 51 फीसदी हिस्सेदारी ऑरोबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेच देगी। कंपनी ने शुक्रवार को इससे संबंधित निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। जीएमआर इंफ्रा की सहायक कंपनी जीएमआर सेज एंड पोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (जीएसपीएचएल) की काकीनाड़ा सेज में 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह सौदा 2,610 करोड़ रुपए में होगा। सौदे के तहत काकीनाड़ा गेटवे पोर्ट लिमिटेड (केजीपीएल) में काकीनाड़ा सेज की 100 फीसदी हिस्सेदारी भी ऑरोबिंदो रियल्टी को हस्तांतरित कर दी जाएगी। सौदे की 1,600 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान क्लोजिंग डेट को हो जाएगा। शेष 1,010 करोड़ रुपए का भुगतान अगले 2-3 साल में कुछ निश्चित लक्ष्यों के पूरा होने के साथ होता रहेगा।

सौदे के लिए विभिन्न अनिवार्य मंजूरी ली जानी बाकी हैं

काकीनाड़ा सेज आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाड़ा में पोर्ट आधारित मल्टी-प्रॉडक्ट स्पेशल इकॉनोमिक जोन परियोजना का कार्यान्वयन करती है। राज्य सरकार ने केजीपीएल को जिले के कोना गांव में एक ग्रीनफील्ड कमर्शियल पोर्ट स्थापित करने का ठेका दिया है। कंपनी के बयान के मुताबिक सौदे के लिए नियामकीय और विभिन्न सांविधिक अनुमति ली जानी बाकी है।

9 महीने में दुनियाभर के श्रमिकों की आय 3.5 लाख करोड़ डॉलर घट गई : अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

Related posts

JIO रिचार्ज करने पर मिलेगा चार गुना फायदा, 249 रु या ज्यादा के रीचार्ज पर शॉपिंग के लिए मिलेंगे कूपन

News Blast

टॉप लेवल पर भर्तियां: CEO, CFO और COO जैसे पोस्ट पर हायरिंग में तेजी, लेकिन सैलरी पैकेज कम हुआ

Admin

इंडिगो का Flex Pay ऑफर, सिर्फ 10% पेमेंट करके बुक कर सकेंगे ​फ्लाइट टिकट, 90% पेमेंट बाद में करने का मिलेगा विकल्प

News Blast

टिप्पणी दें