May 16, 2024 : 5:14 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स 400 अंकों और निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला, आईटी और ऑटो शेयरों में शानदार तेजी, एचसीएल टेक का शेयर 5% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 25 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 1114 अंक नीचे 36,553 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक लुढ़ककर 10,805 पर बंद हुआ था।
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 63 अंक ऊपर 10,896 पर बंद हुआ था

शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला। एचसीएल टेक के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। आईटी दिग्गज टीसीएस का शेयर भी 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। अदानी पोर्ट में 4 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। गिरने वाले शेयर में बीपीसीएल और कोटक बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

कल बाजार में भारी बिकवाली रही। बीएसई 1114.82 अंक (2.96%) नीचे 36,553.60 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक (2.93%) लुढ़ककर 10,805.55 पर बंद हुआ था। ऑटो, बैंकिंग और आईटी में भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और यूरोप के कुछ देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर रही। दूसरी ओर घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेकंडरी मार्केट के बजाय प्राइमरी मार्केट की ओर जाना भी भारी गिरावट का कारण बना।

दुनियाभर के बाजारों में रही हल्की बढ़त
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 52.31 अंक ऊपर 26,815.40 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.58 फीसदी की ऊपर 10,896.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.30 फीसदी चढ़कर 9.67 पॉइंट ऊपर 3,246.59 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को यूके, जर्मनी, फ्रांस और रूस का शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 7.75 अंक नीचे 3215.42 के स्तर पर बंद हुआ था।

10:10 AM निफ्टी स्माल कैप इंडेक्स में 1.42 फीसदी की बढ़त है। ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 6.79 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:41 AM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल सभी 10 मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। जिंदल स्टील का शेयर 3.44 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:39 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.24 फीसदी की बढ़त है। दिग्गज टीसीएस और एचसीएस टेक के शेयर भी 3-3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

09:38 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी 15 ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। अशोक लेलैंड का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:30 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; अदानी पोर्ट का शेयर 2.71 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:28 AM सभी बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है।

देश में छोटे व्यापारी जो पहले से ही महामारी के बीच संघर्ष कर रहे थे, अब मोराटोरियम के समाप्त होने के बाद कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष करने लगे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उधारकर्ताओं को कर्ज चुकाने के लिए 31 अगस्त तक के लिए मोराटोरियम की सुविधा दी थी। इसमें देश के 1.8 ट्रिलियन डॉलर के लोन का लगभग एक तिहाई हिस्सा इन उधारकर्ताओं के पास है।

09:25 AM बीएसई में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.30 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला।

गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

रियलमी के नए प्रोडक्ट्स:वॉच 2 सीरीज, बड्स वायरलेस 2 सीरीज और बड्स Q2 निओ लॉन्च किए; भारत में 26 जुलाई से शुरू होगी बिक्री

News Blast

एशिया की मोबाइल कंपनियां 5 साल में 5जी नेटवर्क बनाने पर 24.7 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगी : जीएसएमए

News Blast

सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट के को-फाउंडर ने कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, कहा- ‘मेरी जगह किसी अश्वेत की नियुक्ति की जाए’

News Blast

टिप्पणी दें