May 15, 2024 : 5:44 AM
Breaking News
बिज़नेस

108 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, यूएस में कोरोना से अब तक 2.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, भारत-चीन समेत दुनियाभर के बाजारों में भी गिरावट

  • Hindi News
  • Business
  • Dow Jones Live| Dow Jones Opens 108 Points Down; More Than 2.06 Lakh People Have Died In The US From Corona So Far, Markets Including India And China Also Fall

न्यूयॉर्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नैस्डैक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 46 अंक नीचे और एसएंडपी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 11 अंक नीचे खुला।

  • बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26654, नैस्डैक 10786 और एसएंडपी 3225 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
  • बुधवार को डाउ जोंस 1.92 फीसदी यानी 525 अंक की गिरावट के साथ 26763 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 108 अंक नीचे खुला। नैस्डैक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 46 अंक नीचे और एसएंडपी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 11 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26654, नैस्डैक 10786 और एसएंडपी 3225 अंक पर कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार को दुनियाभर के सभी प्रमुख बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। जापान का नेक्कई 258 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 56 अंक, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सैंग 413 अंक, भारत का निफ्टी 326 और कोरिया का कोस्पी में 60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, इस समय रूस का MICEX, जर्मनी का DAX, मैक्सिको का IPC, यूके का FTSE, फ्रांस का CAC सभी बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस बुधवार को डाउ जोंस 1.92 फीसदी यानी 525 अंक की गिरावट के साथ 26763 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 3.16 फीसदी यानी 353 अंक की गिरावट के साथ 10833 अंक पर और एसएंडपी 2.37 फीसदी यानी 78 अंक की गिरावट के साथ 3236 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिका: कोरोना से मौतों का आंकड़ा दो लाख 4 हजार के पार worldometers वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 41 हजार 923 पर पहुंच गया। देश में अब तक 2 लाख 06 हजार 616 मौतें हो चुकी हैं जबकि 44 लाख 322 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 3 करोड़ 21 लाख 50 हजार 495 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार 025 मरीज ठीक हो चुके हैं। 9 लाख 82 हजार 860 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, 1918-19 में इंफ्लूएंजा से दुनिया में 50 करोड़ लोग संक्रमित हुए थे। उस वक्त दुनिया की एक तिहाई आबादी संक्रमित हो गई थी।

अमेरिका : ट्रम्प की अपील (18 सितंबर को विस्कॉन्सिन की एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि लोगों को वैक्सीन ट्रायल के लिए आगे आना चाहिए।) ट्रम्प के मुताबिक, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी कह चुकी है कि उनके ट्रायल फाइनल स्टेज में हैं और अब लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए आगे आना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा- हम वैक्सीन की चौथी और फाइनल स्टेज में पहुंच चुके हैं। यह हमारे देश के लिए खुशखबरी है। ट्रम्प ने इस दौरान वैक्सीन को मंजूरी देने वाली संस्था एफडीए पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि एफडीए वैक्सीन को मंजूरी देने के मामले में राजनीति विचारों से प्रभावित हो रही है। ट्रम्प के मुताबिक, उनकी सरकार वैक्सीन के लिए पहले ही बजट तय कर चुकी है। लिहाजा, इस मामले में अब सिर्फ लोगों की भलाई के बारे में सोचा जाना चाहिए।

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों और भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को बीएसई और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई 1114.82 अंक (2.96%) नीचे 36,553.60 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक (2.93%) लुढ़ककर 10,805.55 पर बंद हुआ। इससे पहले डे ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1172.44 अंक और निफ्टी 341.65 अंक के निचले स्तर तक चला गया था। आज बीएसई 386.24 अंक नीचे 37,282.18 पर और निफ्टी 120.85 अंक नीचे 11,011 के स्तर पर खुला। इस तरह बीते 5 दिनों में मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए घटकर 148 लाख करोड़ के स्तर पर आ गया है। पिछले शुक्रवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 159 लाख करोड़ रुपए था। इससे पहले बुधवार को बीएसई 65.66 अंक नीचे 37,668.42 पर और निफ्टी 21.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ था। कल बाजार में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही थी। एसपी ग्रुप और टाटा समूह में अलगाव की खबर के चलते टीसीएस का शेयर 2 फीसदी और टाटा स्टील का शेयर 3 फीसदी नीचे बंद हुआ था। निफ्टी में भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल का शेयर 8-8 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ था।

0

Related posts

80 दिन में पहली बार पूरे देश में एकसाथ बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, 60 पैसे प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

News Blast

मध्य प्रदेश में एक साल के भीतर एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू

News Blast

नई ई-कॉमर्स पॉलिसी ड्रॉफ्ट में स्थानीय स्टार्टअप्स को मदद करने और कंपनियों के डेटा पर निगरानी रखने जैसे कदम शामिल

News Blast

टिप्पणी दें