May 13, 2024 : 11:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

जेएनयू में सत्र 20-21 के लिए 5 -8 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षा

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू ) में कोरोना गाइडलाइन के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 5-8 अक्टूबर के बीच प्रवेश परीक्षा होगी। जेएनयू में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)ने परीक्षा के लिए डेट और टाइम-टेबल जारी कर दिया है। जेएनयू में एडमिशन के इच्छुक छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बहु-विकल्पीय प्रश्न पर आधारित होगी और यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। दूसरी तरफ जेएनयू छात्र संघ ने एनटीए द्वारा परीक्षा के लिए जारी डेट में परेशानी होने की बात कहते हुए डेट बदलने के लिए पत्र लिखा है। जेएनयू छात्र संघ का कहना है कि जिस दौरान एनटीए जेएनयू प्रवेश परीक्षा का डेट व टाइम टेबल जारी की है उसी दौरान छात्रों की नेट और विश्वविद्यालयों की परीक्षा भी हो रही है।

0

Related posts

Accident in Bhopal: एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज से 35 फीट नीचे गिरी बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

News Blast

हरियाणा में 27 जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल, ओडिशा बोर्ड ने 12वीं की बची परीक्षा रद्द की, देश में अब तक 5.86 लाख केस

News Blast

सावन में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को न्योता, 4 मालगाड़ियों को जोड़कर 236 वैगन के साथ पहली बार चली सुपर पायथन

News Blast

टिप्पणी दें