May 24, 2024 : 8:18 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स 65 और निफ्टी 22 अंक नीचे बंद , पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में रही गिरावट, भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल के शेयर भी 8-8% नीचे बंद

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बैंक निफ्टी पिछले 17 दिनों में 4000 अंक फिसला
  • निफ्टी-50 बीते 6 दिनों में 600 अंक टूटा

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 65.66 अंक नीचे 37,668.42 पर और निफ्टी 21.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ। बाजार में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। सुबह बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला था।

स्टॉक्स अपडेट

एसपी ग्रुप और टाटा समूह में अलगाव की खबर के चलते टीसीएस का शेयर 2 फीसदी और टाटा स्टील का शेयर 3 फीसदी नीचे बंद हुआ। निफ्टी में भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल का शेयर 8-8 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का शेयर 3 फीसदी नीचे बंद हुआ। आज बढ़ने वाले शेयरों में रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स शामिल रहें।

एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में क्रमश: 2 और 1 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा एचयूएल और गेल के शेयरों में 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई में रूट मोबाइल का शेयर 20 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी पिछले 17 दिनों में 4,000 अंक गिरकर 21,178 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी बीते 6 दिनों में 600 अंक टूटकर 11,131 पर बंद हुआ है।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव बढ़त (%)
एक्सिस बैंक 422.00 2.43
कोल इंडिया 122.40 2.38
गेल 85.60 1.72
एचडीएफसी बैंक 1,048.95 1.31
हिंदुस्तान युनिलिवर 2,052.50 1.27

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव गिरावट (%)
भारती इंफ्राटेल 165.50 8.26
भारती एयरटेल 432.50 8.16
टाटा स्टील 361.15 3.47
जी एंटरटेनमेंट 190.70 3.25
इंडसइंड बैंक 527.95 2.95

बीएसई पर करीब 50 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,796 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,216 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,418 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 98 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 66 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 199 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 315 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

मंगलवार को घरेलू बाजार का हाल

मंगलवार को बीएसई 300.06 अंक नीचे 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कल बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। दो दिनों की लगातार गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट कैप में भी 6 लाख करोड़ रु. घटकर 153 लाख करोड़ रु. के स्तर पर आ गया था। मंगलवार को घरेलू मार्केट में आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली रही । जी एंटरटेनमेंट का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था। इसके अलावा अदानी पोर्ट और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 140.48 अंक ऊपर 27,288.20 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206.15 अंक ऊपर 11,186.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.06 फीसदी बढ़त के साथ 34.51 पॉइंट ऊपर 3,315.57 पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की बढ़त के साथ 3,275 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा यूके, जर्मनी और रूस का बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 65.66 अंक नीचे 37,668.42 पर और निफ्टी 21.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ।

03:01 PM बीएसई 103 अंक नीचे 37,631.08 पर और निफ्टी 19.40 अंक नीचे 11,134.25 पर कारोबार कर रहा है।

02:59 PM एमसीएक्स पर सोना 0.86 फीसदी नीचे 49,949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

02:57 PM निफ्टी फार्मा इंडेक्स में1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। ऑरो फार्मा का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

02:56 PM बीएसई पॉवर इंडेक्स में शामिल 14 में 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 4 में बढ़त है। अदानी ग्रीन का शेयर 5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

02:11 PM बीएसई सेंसेक्स 353.41 अंक नीचे 37,380.67 पर और निफ्टी 113.25 अंक नीचे 11,039.80 पर कारोबार कर रहा है।

01:00 PM सरकारी बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.15 नीचे कारोबार कर रहा है।

12:46 PM बीएसई ऑयल एंड गैस सेक्टर में शामिल 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है । इसमें एकमात्र रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में हल्की बढ़त है।

प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश आरआरवीएल की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपए पर होगा। इसके एवज में केकेआर को रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत इक्विटी शेयर मिलेगा। रिलायंस रिटेल में दो कंपनियों का कुल निवेश अब 13 हजार करोड़ रुपए हो गया है।

12:42 PM बीएसई मेटल में शामिल 10 में 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। जिंदल स्टील के शेयर में 5.70 फीसदी की गिरावट है।

12:08 PM रूट मोबाइल का शेयर बीएसई में 14.61 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

11:32 AM निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर है।

10:20 AM रिलायंस रिटेल वेंचर्स में अमेरिकी कंपनी केकेआर के 5,550 करोड़ रु. के निवेश की खबर का असर है। शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त है।

10:15 AM बीएसई 156.31 अंक ऊपर 37,890.39 पर और निफ्टी 44.85 अंक ऊपर 11,198.50 पर कारोबार कर रहा है।

शापुर पालनजी मिस्त्री की बेटी के बैंक खाते से डेबिट कार्ड से 90 हजार रुपए ठगों ने ठग लिए हैं। आश्चर्यजनक यह है कि मिस्त्री की बेटी दुबई में रहती हैं। पैसा उनके मुंबई के कुलाबा इलाके की एक बैंक से डेबिट कार्ड के जरिए गायब हुआ है। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कराई गई है।

10:13 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; भारती एयरटेल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

10:10 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयर में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है

09:43 AM 6 बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है।

09:41 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.41 फीसदी की बढ़त है। एसपी ग्रुप और टाटा समूह की खबर का असर टीसीएस पर पड़ा है। शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

शापुर पालन जी (एसपी ग्रुप) ने कहा है कि टाटा समूह से अलग होना अब जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि संभावित लिटिगेशन से आजीविका और आर्थिक नुकसान हो सकता है। एक बयान जारी कर एसपी ग्रुप ने कहा कि बहुत ही भारी मन से मिस्त्री परिवार का मानना है कि सभी शेयर धारकों के हितों के लिए टाटा ग्रुप से अलग होना सही होगा। इस तरह से टाटा और एसपी ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है।

09:28 AM बीएसई में शामिल 30 में 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट है। रिलायंस के शेयर में 2.30 फीसदी की बढ़त है।

09:15 AM बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

ब्लैकस्टोन और आईआईएफएल वेल्थ एलएंडटी म्यूचुअल फंड को खरीदने की रेस में, 71,000 करोड़ रुपए है एयूएम

News Blast

एचसीएल टेक्नोलॉजी ने ऑस्ट्रेलियन आईटी फर्म डीडब्ल्यूएस को 845 करोड़ रुपए में खरीदा, इस महीने 22 प्रतिशत बढ़ा शेयर आगे और बढ़ने की उम्मीद

News Blast

सोने की कीमतें 268 रुपए बढ़कर 51,170 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 617 रुपए बढ़कर 65,807 रुपए प्रति किग्रा हुई

News Blast

टिप्पणी दें