April 27, 2024 : 2:21 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 268 रुपए बढ़कर 51,170 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 617 रुपए बढ़कर 65,807 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Prices On Friday Rose By Rs 268 To Rs 51,170 Per 10 Gram And Silver Prices On Friday Rose By Rs 617 To Rs 65,807 Per Kg

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,170 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 1.15% की बढ़त के साथ 1,954.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
  • न्यूयॉर्क में चांदी 1.40% की बढ़त के साथ 27.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

शुक्रवार को वायदा बाजार के आखिरी दिन सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 268 रुपए बढ़कर 51,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी ज्यादा मांग के चलते 617 रुपए बढ़कर 65,807 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 268 रुपए या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,170 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,624 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.15% की बढ़त के साथ 1,954.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 617 रुपए या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,807 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 6,915 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.40% की बढ़त के साथ 27.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गुरुवार को रही थी गिरावट
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 279 रुपए या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 15,250 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 282 रुपए या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,732 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई था, जिसमें 3,354 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 354 रुपए या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,175 रुपए प्रति किग्रा हो गई था, जिसमें 7,326 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

0

Related posts

SBI ग्राहक हो जाएं अलर्ट:चीनी हैकर्स KYC अपटेड के बहाने यूजर्स को कर रहे टारगेट, वॉट्सऐप पर 50 लाख के फ्री गिफ्ट का दे रहे लालच

News Blast

सोने की कीमतें 0.17% गिरकर 47,001 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 171 रुपए गिरकर 50,440 रुपए प्रति किग्रा हुई

News Blast

जिओनी की नई स्मार्टवॉच:वॉच से ही अटैंड हो जाएगा कॉल, इसमें माइक और स्पीकर दोनों दिए; कीमत 3499 रुपए

News Blast

टिप्पणी दें