May 2, 2024 : 9:33 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

11 महीने में 1533 को दिया संपत्ति का मालिकाना हक

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना और दिल्ली चुनाव के कारण हुई देरी
  • 3 लाख 18 हजार 946 में से 1533 लोगों को मिला मालिकाना हक

डीडीए ने प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत 11 महीने में 1533 लोगों को संपत्ति का मालिकाना दिया है। इस योजना में अब तक 3 लाख 18 हजार 946 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। डीडीए के अधिकारियों के अनुसार कन्वेंस डीड/अथॉराइज्ड स्लिप जारी करने की धीमी रफ्तार का कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके बाद कोरोना संक्रमण रहा है।

हालांकि उनका कहना है कि अब डीडीए ने कोरोना रोकथाम का पालन करते हुए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसमें जागरूकता शिविर, आरडब्ल्यूए के साथ कैंप और बैठक के अलावा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोगों की सहायता के उपाय के लिए कदम उठाए जा रहे है। बता दें डीडीए ने 1731 अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक देने के लिए 29 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री दिल्ली आवास अधिकार योजना शुरू की थी।

0

Related posts

विजयवाड़ा के गांवों में कपास के खेतों में मजदूरी सिर्फ छोटी बच्चियों को मिलती है, कारण – उनके नाजुक हाथ कपास के फूल को अच्छे से रगड़ते हैं

News Blast

वेदर अपडेट:बारिश ने बदला मौसम का मिजाज; गर्मी में तेजी से बढ़ रही है बिजली की डिमांड

News Blast

सदन की बैठक में विपक्षी दल और सत्तारूढ़ पार्षदों से महापौर ने की राजस्व बढ़ाने मांग की

News Blast

टिप्पणी दें