May 25, 2024 : 3:30 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई 38,100 और निफ्टी 11,200 के स्तर पर खुला, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी बढ़त, टाटा मोटर्स का शेयर 3% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार बढ़त के साथ खुला है।

  • कल बीएसई 300 अंकों की गिरावट के साथ 37,734 पर और निफ्टी 96 अंक नीचे 11,153 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206 अंक ऊपर 11,186 पर बंद हुआ था

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बढ़त है। केकेआर का रिलायंस रिटेल वेंचर्स में निवेश की घोषणा के बाद शेयर निफ्टी में 2 फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल है। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 300.06 अंक नीचे 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ था।

इन शेयरों पर रहेगा आज फोकस

रिलायंस इंडस्ट्रीज – अमेरिकी कंपनी केकेआर, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 5,550 करोड़ रु. के निवेश का एलान किया है। इस निवेश के एवज में केकेआर को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 1.28 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी।

टाटा ग्रुप स्टॉक्स – शापुर पालन जी (एसपी ग्रुप) ने कहा है कि टाटा समूह से अलग होना अब जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि संभावित लिटिगेशन से आजीविका और आर्थिक नुकसान हो सकता है। एक बयान जारी कर एसपी ग्रुप ने कहा कि बहुत ही भारी मन से मिस्त्री परिवार का मानना है कि सभी शेयर धारकों के हितों के लिए टाटा ग्रुप से अलग होना सही होगा। इस तरह से टाटा और एसपी ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है।

मंगलवार को घरेलू बाजार का हाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कल बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। दो दिनों की लगातार गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट कैप में भी 6 लाख करोड़ रु. घटकर 153 लाख करोड़ रु. के स्तर पर आ गया था। मंगलवार को घरेलू मार्केट में आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली रही । जी एंटरटेनमेंट का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था। इसके अलावा अदानी पोर्ट और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 140.48 अंक ऊपर 27,288.20 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206.15 अंक ऊपर 11,186.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.06 फीसदी बढ़त के साथ 34.51 पॉइंट ऊपर 3,315.57 पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की बढ़त के साथ 3,275 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा यूके, जर्मनी और रूस का बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

09:28 AM बीएसई में शामिल 30 में 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट है। रिलायंस के शेयर में 2.30 फीसदी की बढ़त है।

09:15 AM बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

CM शिवराज का ‘नायक’ अंदाज, अचानक इस जिले में पहुंचकर पांच अफसरों को किया सस्पेंड

News Blast

अब आधार ई-केवाईसी से तुरंत मिलेगा ई-पैन, सरकार ने शुरू की नई सेवा, पूरी तरह से मुफ्त और पेपरलेस है यह सुविधा  

News Blast

पांच साल में टोल से एक लाख करोड़ रुपए की आय का अनुमान, देश में हाइवे की रणनीति बदलकर 16,000 करोड़ रुपए सरकार ने बचाए

News Blast

टिप्पणी दें