May 18, 2024 : 8:07 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

महादेवघाट पर एक साथ 12 और मारवाड़ी मुक्तिधाम में 15 दिन में 135 अंतिम संस्कार, कई जगह अस्थायी शेड बनाने पड़ रहे

  • Hindi News
  • National
  • The Dead Bodies In The Queue Are Also Waiting, The Funeral Of 12 Bodies Together And The Place Is Same

रायपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह महादेवघाट मुक्तिधाम है। यहां एक साथ 12 शवों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से यहां इतने शव आ रहे हैं कि परिजन को इंतजार करना पड़ रहा है। (फोटो : सुधीर सागर)

  • शहर के मुक्तिधाम और कब्रिस्तानों में मार्च-अप्रैल के मुकाबले हर दिन करीब दो से ढाई गुना ज्यादा शव पहुंच रहे
  • सभी मौतें कोरोना से नहीं, पर यह भी सच है कि इतनी मौतें कोरोना के दौर में ही हो रही हैं

(गौरव शर्मा) राजधानी में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, मौत के आंकड़े भी उसी तेजी से बढ़ रहे हैं। हम यह नहीं कहते कि ये सारी मौतें कोरोना से हो रही हैं, लेकिन यह सच है कि ये सारी मौतें कोरोना के दौर में ही हो रही हैं। लॉकडाउन से पहले यानी फरवरी-मार्च के मुकाबले अगस्त में शहर में होने वाली मौतों का आंकड़ा दोगुना हो गया था। सितंबर के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, क्योंकि बीते 15 दिनों में ही मौतों की संख्या अगस्त में हुई कुल मौत के बराबर और कहीं-कहीं तो इससे ज्यादा हो गई है।

आंकड़े बताते हैं कि शहर के मुक्तिधाम और कब्रिस्तानों में मार्च-अप्रैल के मुकाबले हर दिन करीब दो से ढाई गुना ज्यादा शव पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से कई जगहों पर ऐसी भी स्थिति हो गई है कि चिता जलाने के लिए शेड कम पड़ रहे हैं। मुक्तिधाम में अर्थी आने पर अस्थाई शेड बनाकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।

ऐसा नहीं है कि यह हाल सिर्फ मुक्तिधामों का है। मुस्लिम और क्रिश्चियन कब्रिस्तानों में पहुंचने वाले जनाजे भी अगस्त-सितंबर के महीने में दोगुने हो गए हैं। सबसे ज्यादा शव महादेवघाट, मारवाड़ी श्मशानघाट और मौदहापारा कब्रिस्तान पहुंच रहे हैं। हालांकि, सरकारी आंकड़ों को देखें तो शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 301 ही है।

सिर्फ मारवाड़ी श्मशानघाट के आंकड़ों को देखिए: मई में 81, जून में 73, जुलाई में 90 और अगस्त में 158 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। इधर, सितंबर के सिर्फ 15 दिनों में ही 135 शव पहुंच चुके हैं। जबकि 15 दिनों के आंकड़े बाकी हैं। रायपुर के प्रमुख श्मशान घाटों पर भी इसी अनुपात में आंकड़े बढ़ रहे हैं।

पंडित-पुरोहितों की रोजी रोटी पर असर: कोरोना के दौर में सार्वजनिक अनुष्ठानों पर प्रतिबंध की वजह से पंडित-पुरोहितों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ा है। दूसरी ओर जिन कर्मकांडी ब्राह्मणों को महीने में बमुश्किल 10-15 दिन काम मिलता था, उन्हें पिछले 2 माह से काम से फुर्सत ही नहीं है।

बारिश में सूखी लकड़ियों का संकट: एक शव को जलाने के लिए करीब तीन क्विंटल लकड़ी लगती है। अभी ज्यादा शव आ रहे हैं, लिहाजा मुक्तिधामों में लकड़ियों की मांग भी बढ़ गई है। अगस्त के आखिरी हफ्तों में भारी बारिश की वजह से लकड़ियां नहीं मिल रही थीं।

0

Related posts

हाईकोर्ट ने कहा- जहां कोविड का टेस्ट किया जा सकता है, उन सभी निजी अस्पतालों को टेस्ट की इजाजत दी जाए

News Blast

दिल्ली में तीन दिन से अज्ञात वास में एक्टिव हैं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सूत्रों का कहना- नए चेहरों को मंत्री बनाने का सुझाव उन्ही का

News Blast

प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज, आधे घंटे से ज्यादा बैठक चली

News Blast

टिप्पणी दें