May 12, 2024 : 6:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में आज 291 नए केस मिले, छह महीने का रिकॉर्ड टूटा; 24 घंटे में 8 की मौत, पीएचई मंत्री एंदल सिंह कंषाना कोरोना पॉजिटिव

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Coronavirus Cases Today Update | 291 People Found Infected As Corona Cases Increased To 15456 In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपाल10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर भोपाल के सुभाषनगर विश्राम घाट की है, जहां पर हुए कार्यक्रम में महिलाएं नृत्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूलीं और किसी के चेहरे पर मास्क भी नहीं था।

  • सितंबर के 18 दिन में मिले 4287 केस, अब भोपाल में कुल संक्रमित बढ़कर 15456 हुए
  • राजधानी में रिकवरी रेट में सुधार, 78 फीसदी मरीज ठीक हो रहे, अब तक 363 की मौत
  • कोरोना केस का डबलिंग रेट बढ़ा, अब शहर में 42 दिन में हो रहे दोगुने मरीज

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 291 नए केस मिले हैं। ये बीते छह महीने एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने के मामले हैं। भोपाल में 22 मार्च को पहला केस मिला था। अब कोरोना का डबलिंग रेट भी बढ़ गया है। यहां पर अब 42 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं। पहले 50 दिन में दोगुने केस हो रहे थे। राजधानी में 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत हुई है। ये भी एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शिवराज सरकार में पीएचई मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शिवराज सरकार में पीएचई मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना।

शिवराज कैबिनेट में पीएचई मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह भोपाल में अपने बंगले पर क्वारैंटाइन हो गए हैं। मंत्री कंषाना ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग कोविड टेस्ट करा लें। कार्यालय ने दी मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के सूचना। बता दें कि इन दिनों कंषाना अपने क्षेत्र सुमावली में लगातार जनसभाएं कर रहे थे, वह इस दौरान हजारों लोगों के संपर्क में आए थे।

17 सितंबर को वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे था। इस मौके पर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर की है। जिसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की बेहतर देखभाल की शपथ ली। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इस साल कोविड-19 को देखते हुए हेल्थ वर्कर सेफ्टी रेटिंग फॉर पेशेंट सेफ्टी में मनाया जाएगा।

17 सितंबर को वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे था। इस मौके पर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर की है। जिसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की बेहतर देखभाल की शपथ ली। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इस साल कोविड-19 को देखते हुए हेल्थ वर्कर सेफ्टी रेटिंग फॉर पेशेंट सेफ्टी में मनाया जाएगा।

सितंबर के 18 दिन में अब तक भोपाल में 4287 केस मिल चुके हैं। ये अगस्त के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा हैं। अब भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 456 हो गई है। हालांकि राहत वाली बात ये है कि रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। अब हर रोज जितने कोरोना केस मिल रहे हैं, उसके 78 फीसदी मरीज ठीक हो रहे। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 363 की मौत हो चुकी है।

तब 135 दिन में हुए थे 7486 मरीज
शहर में अब 42 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं। पहला मरीज 22 मार्च को मिला था। इसके बाद 135 दिनों में 5 अगस्त को मरीजों की संख्या 7486 हो गई थी। जबकि इसके बाद के 42 दिन में ही 7414 मरीज बढ़ गए। जून के 15 दिनों से लेकर जुलाई तक भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम थी, लेकिन जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुआ संक्रमण अब लगातार बढ़ रहा है। अगस्त में औसतन हर रोज 150 केस मिल रहे थे तो सितंबर में ये बढ़कर 216 हो गया है।

शहर में कहां बढ़ा संक्रमण
अभी शहर का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट कोलार बन गया है। यहां कोरोना के 218 मरीज हैं। वहीं कभी हॉट स्पॉट रहे मंगलवारा क्षेत्र से सुखद खबर है। यहां पर हफ्तेभर से एक भी केस नहीं मिला है। कमला नगर में 193, टीटी नगर में 165 और बागसेवनियां में 142 एक्टिव केस, लेकिन जहांगीराबाद में 36 कोरोना संक्रमण पुराने शहर की अपेक्षा नए शहर में तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि कुल 1751 एक्टिव केस में से 218 अकेले कोलार थाना क्षेत्र में हैं। यही नहीं, कमला नगर में 193, टीटी नगर में 165 और बागसेवनियां में 142 एक्टिव केस हैं। जबकि, पुराने शहर में हालात तेजी से सुधर रहे हैं। कभी सबसे बड़े हॉट स्पॉट रहे जहांगीराबाद में अब महज 36 एक्टिव केस हैं।

सितंबर में कोरोना का कहर

सितंबर कोरोना के केस औसत डेली सैंपल
1 सितंबर 199 8.0 2475
2 सितंबर 209 8.0 2601
3 सितंबर 253 10.3 2465
4 सितंबर 181 6.1 2962
5 सितंबर 229 8.1 2829
6 सितंबर 220 9.0 2447
7 सितंबर 234 10.5 2220
8 सितंबर 242 10.9 2213
9 सितंबर 262 12.6 2077
10 सितंबर 206 8.5 2433
11 सितंबर 216 8.4 2579
12 सितंबर 265 11.4 2318
13 सितंबर 234 10.6 2203
14 सितंबर 280 18.6 1506
15 सितंबर 245 14.2 1724
16 सितंबर 266 11.2 2145
कुल 3731 10.2 35318

(सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल के अनुसार)

0

Related posts

हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट में इस बार 10 छात्र हुए शामिल, लेकिन रिजल्ट 6.5% गिरा

News Blast

MP में स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी:11वीं-12वीं 26 जुलाई और 9वीं-10वीं के स्कूल 5 अगस्त से ही खुलेंगे, बसों में 50% छात्र; सभा, स्वीमिंग पूल समेत अन्य गतिविधियों पर रोक

News Blast

लॉकडाउन में सेवा: मेडिकल कॉलेज में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन वितरण कर रहे रतलाम के कर्मवीर

Admin

टिप्पणी दें