May 15, 2024 : 4:24 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बिना किसी प्रशासनिक तैयारी के पुरुषोत्तम मास में आज से बृज 84 कोस की परिक्रमा शुरू

पलवल17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इसके अलावा हरियाणा के पलवल व नूंह जिलों का भी काफी हिस्सा आता है

बिना किसी प्रशासनिक तैयारी के पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) में 18 सितंबर से बृज 84 कोस की परिक्रमा शुरू हो रही है। परिक्रमा के अंदर उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के अलावा राजस्थान के भरतपुर और डींग का क्षेत्र आता है।

इसके अलावा हरियाणा के पलवल व नूंह जिलों का भी काफी हिस्सा आता है। परिक्रमा मार्ग में 1350 से अधिक गांव, एक हजार से अधिक सरोवर, 48 वन, 24 कदंब खंडियां के अलावा अनेक पर्वत श्रंखलाओं के अलावा यमुना नदी के घाट आते हैं।

0

Related posts

राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में पूर्ण छल्लेदार, जबकि शेष भारत में आंशिक ग्रहण दिखेगा

News Blast

कहां गुजरता है आपका दिन? पांच में से चार महिलाओं के रोज 5 घंटे तो घरेलू कामों में ही चले जाते हैं; महिलाओं से ज्यादा सोशल हैं पुरुष

News Blast

कोरोना देश में: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा संक्रमित मिले; 15 राज्यों में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे

Admin

टिप्पणी दें