April 28, 2024 : 10:06 PM
Breaking News
मनोरंजन

कहा- मेरे खिलाफ जो लिखा है उस पर कोर्ट केस करूंगी, कल भास्कर पर भी फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि उन्हें मजबूरी में शिवसेना को वोट देना पड़ा था।

  • कंगना ने टीवी पत्रकार से कहा- आपको अपने नॉटी झूठ की कीमत जेल जाकर चुकानी पड़ेगी
  • दैनिक भास्कर ने भी जब कंगना के शिवसेना को वोट देने वाले दावे की पोल खोली तो उन्होंने फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था

बॉलीवुड सेलेब्स से टकराते-टकराते कंगना रनोट अब मीडिया से भी टक्कर ले रही हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि उन्हें मजबूरी में शिवसेना को वोट देना पड़ा था। हालांकि, जब आज तक के पत्रकार कमलेश सुतार ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि उन्होंने जिस विधानसभा सीट के लिए वोटिंग की, वहां से शिवसेना का कोई कैंडिडेट खड़ा ही नहीं हुआ था तो वे भड़क गईं।

कंगना ने सुतार को खुली धमकी देते हुए लिखा, ‘आप गलत हैं। गलत जानकारी मत फैलाइए। मैं आपको लीगल नोटिस भेजूंगी और आपको यह कोर्ट में साबित करना होगा। यह ट्रोलिंग आपको बहुत महंगी पड़ेगी। अपने इस नॉटी झूठ की कीमत आपको जेल जाकर चुकानी पड़ेगी।’

इसके बाद कंगना ने वोटिंग वाले ट्वीट पर सफाई दी और लिखा, ‘मैं स्पष्ट तौर पर लोकसभा चुनाव के बारे में बात कर रही थी। लेकिन वे जानबूझकर विधानसभा चुनाव की बात कर रहे थे। क्या मूर्ख हैं। पत्रकार होने का दावा करते हैं। लेकिन खुलकर झूठ फैला रहे हैं। उन्हें अदालत में घसीटा जाना चाहिए।’ कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने परिवार और स्टाफ के साथ वोट दिया था और न चाहते हुए भी उन्हें शिवसेना के लिए वोटिंग करनी पड़ी थी।

पत्रकार ने भी सुना दी खरी-खरी

कंगना के ट्वीट पर कमलेश सुतार ने भी खरी-खरी सुना दी। उन्होंने लिखा, ‘और कंगना रनोट जी। मैं पत्रकार हूं। कोई ट्रोलर नहीं। इसलिए प्लीज पत्रकार को डराने की कोशिश मत करिएगा, यह आपको कई प्रकार के खतरे में डाल सकता है। शुभरात्रि।’

कंगना का नया दावा- मैंने कोई लड़ाई शुरू नहीं की

एक्ट्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, ‘मैं लड़ाकू इंसान बन सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि मैंने कभी भी कोई लड़ाई शुरू नहीं की। अगर कोई यह साबित कर दे तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कोई लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन हर लड़ाई को पूरा जरूर किया है। भगवान कृष्ण ने कहा है कि अगर तुम्हें कोई लड़ने के लिए ललकारे तो तुम इनकार नहीं कर सकते।’

अभिजीत गांगुली ने की ट्विटर छोड़ने की अपील

कंगना का ट्वीट देखने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन और लेखक अभिजीत गांगुली ने उनसे ट्विटर छोड़ने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘तीन दिन पहले आपने सोनम कपूर और दिया मिर्जा को बिमबॉस कहा था, जो कि हकीकत में तुम्हें सपोर्ट कर रही थीं और कह रही थीं कि बीएमसी ने गलत किया है। अब प्लीज सम्मान करते हुए ट्विटर छोड़ दीजिए, ताकि देश असली मुद्दों जैसे डॉक्टर्स की मौत, प्रवासी मजदूरों के दर्द, जॉब क्राइसिस और गिरती जीडीपी पर फोकस कर सके।”

कंगना का पलटवार- मुझे म्यूट कर दो

कंगना ने अभिजीत गांगुली पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘वे (सोनम और दीया) हत्या के आरोपी ड्रग्स लेने वालों के लिए लड़ रहे थे। मेरा नाम जानबूझकर इसमें घसीटा गया। तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न करो। मुझे म्यूट करो और असली मुद्दों पर फोकस करो।’

कंगना विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं…

कंगना झूठ बोल रहीं:कंगना ने कहा- शिवसेना को मजबूरी में वोट दिया; सच ये कि जिस सीट पर कंगना का वोट पड़ता है, वहां शिवसेना लड़ी ही नहीं

0

Related posts

नेपोटिज्म पर करीना के बयान को लेकर भड़कीं कंगना, छह सवाल दागते हुए कहा- आप लोगों ने ‘बॉलीवुड’ को ‘बुलीवुड’ बना दिया

News Blast

हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुशांत की डेड बॉडी के साथ 45 मिनट तक रही थीं रिया चक्रवर्ती, सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूछा- क्या वे सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं?

News Blast

आर्थिक तंगी से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के पास मां के इलाज के लिए नहीं पैसे, रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर मांगी मदद

News Blast

टिप्पणी दें