May 21, 2024 : 11:35 AM
Breaking News
MP UP ,CG

पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर मुस्लिम इलाकों में हुई आतिशबाजी; बांटी गई मिठाइयां, गंगा किनारे पूजन के साथ हनुमान जी को चढ़ा 70 किलो लड्डू

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Fireworks In Muslim Areas On PM Modi’s Birth Anniversary; Divided Sweets, Worshiped On The Banks Of Ganga And Offered 70 Kg Laddus To Hanuman

वाराणसीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में धूमधाम से मोदी का जन्मदिन मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने भी जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी।

  • 70 किलो के लड्डू को पूजन के बाद बच्चों और लोगों में वितरित किया जाएगा
  • हिंदू-मुस्लिम सभी ने दीर्घायु होने की कामना किया और मिठाइयां बांटी गईं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से जन्मोत्सव मना रहे हैं। शहर के दाल मंडी इलाके में मुस्लिम बंधुओं ने सुबह ही आतिशबाजी की और गलियों में घूमकर घूमकर मिठाइयां बांटी। साथ में पीएम मोदी के कटआउट का अभिवादन भी किया। मुस्लिम समुदाय में अपने सांसद के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और सहयोगियों ने दशाश्वमेध के लंबी दीर्घायु होने के लिए मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने बताया कि देश की 130 करोड़ जनता आज उत्सव मना रही है। उनके कुशल मार्गदर्शन में देश खूब आगे बढ़ रहा है। मां गंगा का आशीर्वाद उन पर शुरू से बना है। गंगा ने ही अपने पुत्र को मानो काशी में बुलाया हो। वैदिक रीति रिवाज के साथ मंत्रों के बीच उनके लिए हम सभी ने गंगा पूजन किया।

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर पूजा अर्चना की।

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर पूजा अर्चना की।

मो. आसिफ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे गार्जियन हैं। काशी के सांसद होने के नाते उन्होंने काशी को बहुत कुछ दिया है। वो हमेशा स्वस्थ रहें और कुशल नेतृत्व करते रहें, यही अल्लाह से दुआ मांगी गई है। जाति धर्म से ऊपर उठकर उन्होंने देश के लिए काम किया है।

70वें जन्मदिन पर 70 किग्रा का लड्डू हनुमान जी को चढ़ाया गया
पत्रकार पुरम में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमत मृत्युंजय पाठ के साथ 70 किलो का लड्डू कार्यक्रम के आयोजक मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद सिंह ने चढ़ाया।इस लड्डू को कालोनी के बच्चे में बाट कर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का लिया गया संकल्प पूरा होने पर पिछले वर्ष 16 सितंबर को संकट मोचन हनुमानजी को सवा किलोग्राम का स्वर्ण मुकुट अरविंद सिंह ने अर्पण किया थाl अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार को शक्ति सामर्थ्य और शत्रुओं को पराजित करने, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए 11 ब्राह्मणों द्वारा हनुमान चालीस पाठ किया गया l

मोदी के जन्मदिन के मौके पर जमकर हुई आतिशबाजी।

मोदी के जन्मदिन के मौके पर जमकर हुई आतिशबाजी।

0

Related posts

वोट फ्रॉम होम में 98 फीसदी वोटिंग, 3 बुजुर्गों का वोट देने से पहले ही हो गया निधन, बाहर होने की वजह से 43 वोटर नहीं डाल पाए वोट

News Blast

10 हजार की नौकरी, गर्लफ्रेंड को अफसर बनाने के लिए एक करोड़ पर ऑफिस बॉय ने किया हाथ साफ

News Blast

15 दिन के अंदर हर व्यक्ति की होगी जांच

News Blast

टिप्पणी दें