May 4, 2024 : 3:41 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं

  • Hindi News
  • Tech auto
  • From Yamaha FZS FI To Bajaj Pulsar NS200| These 7 Motorcycles Have A Top Speed Up To 136Kmph, Under 1.25 Lakh Budget, See List

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज पल्सर 220F इस लिस्ट के साथ पूरे पल्सर रेंज में भी सबसे अधिक इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल है। इसमें 220 सीसी 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i FI, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 20.4 पीएस और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • यामाहा FZS-FI लिस्ट में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,03,200 रु. है।
  • लिस्ट में हीरो XPulse 200 भारतीय बाजार में सबसे किफायती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है

इस समय बाजार में हर प्राइस सेगमेंट के हिसाब से बाइक के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। लेकिन जो व्यक्ति 1 लाख रुपए से ज्यादा बाइक पर खर्च करता है, वो काफी रिसर्च करके, सोच समझकर और काफी सलाह-मशविरा करने के बाद बाइक पर पैसे लगाता है। अगर आपका बजट एक लाख रुपए से ज्यादा लेकिन सवा लाख रुपए से कम है और कंफ्यूज है कि इस बजट में किस बाइक को चुना जाए, जो न सिर्फ डेली यूज के हिसाब से आरामदायक हो बल्कि अपने पावरट्रेन और लुक्स के हिसाब से भी वैल्यू फोर मनी हो, तो हमने यहां सात ऐसी बीएस 6 बाइकों की लिस्ट तैयार की है, जो सभी पहलूओं पर खरी उतरती हैं….

ये हैं 1.25 लाख रुपए से कम बजट की टॉप-7 बाइक्स…

1. यामाहा FZS-FI (Yamaha FZS-FI)

यामाहा FZS-FI इस लिस्ट में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाइक किसी भी पहलू में पीछे हो। बाइक में 149 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 12.4 पीएस पावर और 13.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा, FZS-FI मोटरसाइकिल को 1,03,200 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचता है। इसमें लगभग 115Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

2. हीरो XPulse 200 (Hero Xpulse 200)

  • हीरो XPulse 200 भारतीय बाजार में सबसे किफायती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है, और इसलिए इसे निश्चित रूप से इस लिस्ट में रखा गया है, क्योंकि इसकी कीमत 1,11,790 रुपए (एक्स-शोरूम) है।
  • हीरो XPulse 200 में 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8,500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर के अधिकतम पावर के साथ 6,500 आरपीएम पर 16.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें लगभग 115Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।
  • बाइक की फीचर्स लिस्ट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फुल एलईडी हेडलैंप, सामने और पीछे की ओर क्रमश: 276 एमएम और 220 एमएम पेटल डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस शामिल है।

3. बजाज पल्सर 220F (Bajaj Pulsar 220F)

बजाज पल्सर 220F इस लिस्ट के साथ साथ ही पूरे पल्सर रेंज में भी सबसे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल है। मोटरसाइकिल में 220 सीसी 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i FI, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 20.4 पीएस का पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बीएस 6 बजाज पल्सर 220F की कीमत 1,19,789 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें लगभग 136Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

4. सुजुकी जिक्सर SF (Suzuki Gixxer SF)

जिक्सर SF, रेगुलर जिक्सर का पूरी तरह से फुली-फेयर्ड वर्जन है। मोटरसाइकिल अपने लुक्स की बदौलत भारत में काफी लोकप्रिय है। यह 155 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 13.6 पीएस का मैक्सिमम पावर और 13.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और वर्तमान में इसकी कीमत 1,21,900 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें लगभग 125Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

5. होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0)

  • होंडा हॉर्नेट 2.0 को हाल ही में सीबी हॉर्नेट 160R के रिप्लेसमेंट के रूप में लॉन्च किया गया है और वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 1.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस कीमत में बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट वन-पीस हैंडलबार मिलता है। इसके की-होल को टैंक पर रखा गया है, जो अधिक प्रीमियम बाइक में देखने को मिलता है।
  • बाइक में 184.4 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 17.3 पीएस का पावर, 6000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें लगभग 130Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

6. टीवीएस अपाचे RTR 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)

बीएस 6-कंप्लेंट टीवीएस अपाचे RTR 200 4V मोटरसाइकिल 1,27,500 रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो कि 1.25 लाख रुपए से थोड़ा अधिक है, लेकिन मोटरसाइकिल निश्चित रूप से अतिरिक्त राशि का भुगतान करने के लायक है, और इसलिए, बाइक ने हमारी लिस्ट में जगह बनाई है। फ्लैगशिप अपाचे RTR में 197.75 सीसी का इंजन है, जो 20.5 पीएस का पावर और 16.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें लगभग 127Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

7. बजाज पल्सर NS200 (Bajaj Pulsar NS200)

  • NS200 बजाज की पल्सर रेंज की फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी कीमत 1,29,722 रुपए (एक्स-शोरूम) है। बाइक को पॉवर देना 199.5 सीसी का 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन है, जो 24.5 पीएस का पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो इस लिस्ट में सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल है।
  • मोटरसाइकिल एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ एक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क से लैस है, जो रियर नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अजॉर्बर के साथ आता है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 300 एमएम डिस्क और पीछे 230 एमएम डिस्क ब्रेक शामिल है। इसमें लगभग 136Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है। े

नोट- सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। अलग-अलग शहरों में यह अलग हो सकती है, इसलिए अपने नजदीकी डीलरशिप से सुनिश्चित कर लें।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. अब और महंगी हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, सात महीने में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमतें; जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

2. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

3. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

0

Related posts

Vivo Y72 5G Launch: Vivo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

News Blast

ऑनलाइन शॉपिंग में अमेजन हिटविकेट:गलती से एक लाख का AC सिर्फ 6 हजार में बेचा, 278 रुपए की EMI का ऑप्शन भी दिया

News Blast

WhatsApp Gave New Statement About Not Accepting The New Privacy Policy

Admin

टिप्पणी दें