May 2, 2024 : 12:03 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ऑनलाइन शॉपिंग में अमेजन हिटविकेट:गलती से एक लाख का AC सिर्फ 6 हजार में बेचा, 278 रुपए की EMI का ऑप्शन भी दिया

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Toshiba 1.8 Ton Inverter AC Listed For Rs 5,900 On Amazon, Bought By Some Before Amazon Realised Error

नई दिल्ली4 घंटे पहले

अमेजन ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोमवार को बड़ी गलती कर दी। कंपनी ने करीब 1 लाख रुपए का तोशिबा एयर कंडीशनर महज 5900 रुपए में लिस्टेड कर दिया। जब तक कंपनी को अपनी गलती के बारे में पता चलता तब तक कई लोगों ने यह प्रोडक्ट खरीद लिया था।

आज ही किया था लिस्टेड, 278 रुपए की EMI पर बिक गया
अमेजन पर सोमवार को ही इस एसी को लिस्टेड किया गया था। ताेशिबा का यह एसी 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर के साथ ग्राहकों को ऑफर किया गया। कंपनी ने इसकी मूल कीमत 96,700 रुपए की बजाए करीब 94% के डिस्काउंट के साथ मात्र 5900 रुपए में लिस्ट कर दिया।​​​

​​​अमेजन लिस्टिंग में एयर कंडीशनर की मूल कीमत पर 90,800 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा था। इसे ऑफर में 278 रुपए की मासिक किस्त पर भी दिखाया गया है। इस दौरान कई ग्राहकों ने इस गलती को नोटिस किया और मौके का फायदा उठाते हुए खरीदारी भी कर डाली।

गलती सुधारकर दोबारा 59,490 रुपए में लिस्ट किया
अमेजन ने अब वही तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर, 59,490 रुपए में एक ग्लास व्हाइट वैरिएंट को 2800 रुपए की EMI के साथ मूल कीमत से 20% की छूट पर लिस्टेड किया है। कंपनी के अनुसार इस इन्वर्टर एसी में कई खासियतें दी गई हैं।

साथ ही तोशिबा एसी की कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ 1 साल की व्यापक वारंटी भी देता है। ये फिल्टर को ड्राई रखने के लिए अपने आप को खुद साफ कर लेता है। इस वजह से इसमें बदबू या मॉल्ड फॉर्मेशन जैसी दिक्कत नहीं आती है। इससे इसका मेंटनेंस कॉस्ट काफी कम हो जाती है।

2019 में भी 9 लाख का कैमरा 6500 में बेच दिया था
प्राइम डे 2019 के दौरान, अमेजन ने 9 लाख रुपए के कैमरा गियर को 6500 रुपए में बेचा। खरीदारों को इस गड़बड़ की खबर लगते ही अमेजन पर कैमरा उत्पादों को खरीदने वाले लोगों की बाढ़ आ गई। ये गियर सोनी, फुजीफिल्म और कैनन सहित हाई-एंड कैमरा ब्रांडों के थे।

अमेजन ने 15-16 जुलाई 2019 को दुनियाभर में प्राइम डेज सेल की थी। अमेरिका में इस सेल के दौरान एक बग आ गया, जिसके चलते कैनन EF 800 लेंस 99 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ महज 6,500 रुपए में दिखने लगा, जबकि इसकी कीमत 9 लाख रुपए है। ऐसे में ग्राहकों ने तुरंत इसे खरीदना शुरू कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

वॉट्सऐप का मल्टी डिवाइस लॉगइन फीचर फाइनल स्टेज में पहुंचा, इन यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा अपडेट; जानिए कैसे करेगा काम?

News Blast

MP Weather Today: मौसम में बढ़ने लगी ठंडक, मानसून के विदाई में एक-दो दिन का वक्त और

News Blast

24 नवंबर को आ रहा है पोको M-सीरीज में तीसरा स्मार्टफोन M3, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

News Blast

टिप्पणी दें