May 17, 2024 : 4:21 PM
Breaking News
खेल

आईपीएल के 12 सीजन में मुंबई ने सबसे ज्यादा 109 मैच जीते, 4 बार चैम्पियन बनने वाली भी इकलौती टीम

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL Mumbai Indians; IPL UAE 2020 All Time Records Rohit Sharma Team Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Mumbai Indians (MI)

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 12 सीजन में सबसे ज्यादा 187 मैच खेले, दूसरे स्थान पर 181 मैच के साथ आरसीबी
  • मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपील का खिताब जीता, सबसे ज्यादा 5 फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम

आईपीएल की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग का ओपनिंग मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले हुए। इसमें से 18 मुंबई, तो 12 चेन्नई जीती। मुंबई ही इकलौती टीम है, जिसने सीएसके को सबसे ज्यादा मैच हराए हैं। ऐसे में मुंबई इस बार भी जीत से ही शुरुआत करना चाहेगी।

मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है। इसने चार बार (2013, 2015, 2017 और 2019) खिताब जीता है, जबकि सबसे ज्यादा 5 फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 8 फाइनल खेले हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 109 मैच जीते हैं

लीग के इतिहास में मुंबई ने ही सबसे ज्यादा मैच खेले और जीते हैं। 12 सीजन में मुंबई ने 187 मैच खेले और 109 में उसे जीत मिली, जबकि 78 में हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने 181 मैच में 84 जीते और 93 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीसरे स्थान पर है। केकेआर ने 178 मैच में 92 जीते हैं और 86 हारे हैं। उधर, चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम है।

रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर

कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। टीम 7 साल पहले जब पहली बार चैम्पियन बनी थी, तो रोहित ने सबसे ज्यादा 538 रन बनाए थे। हालांकि, बाकी के तीन मौकों पर जब टीम चैम्पियन बनी, तो रोहित टॉप स्कोरर नहीं थे। 2015 में लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 540 रन, 2017 में पार्थिव पटेल ने 395 रन और पिछले साल क्विंटन डी कॉक 529 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे।

मलिंगा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वहीं, टीम के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें, तो वे लसिथ मलिंगा है। मलिंगा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे पारिवारिक कारणों से इस सीजन में नहीं खेलेंगे। 2015 में जब टीम चैम्पियन बनी थी, तो मलिंगा ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी टीम के लिए अहम हैं। 2017 और 2019 में बुमराह टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 और 19 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दोनों ही मौकों पर टीम चैम्पियन बनी।

मुंबई इंडियंस टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोना पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, शरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैेक्लेघन, बलवंत रायसिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।

0

Related posts

कोरोना के बाद खेल की शुरुआत धीरे-धीरे हो, खिलाड़ियों को मैदान पर वापस आने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए: गगन नारंग

News Blast

MP: कोरोना काल में सेवाएं देने वाले 600 आयुष चिकित्सकों को सेवा समाप्ति का आदेश, जानें मामला

News Blast

हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान विलियम्सन कोरोना को लेकर डरे, कहा- प्रोटोकॉल को लेकर खिलाड़ियों को ज्यादा सतर्क रहना होगा

News Blast

टिप्पणी दें