May 14, 2024 : 4:10 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्रामीणों का अल्टीमेटम-उपचुनाव से पहले मुक्तिधाम नहीं बना तो मतदान नहीं करेंगे

दौनियापुरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • राऊपुरा गांव के मुक्तिधाम पर दबंगों का कब्जा

गोरमी नगर से पांच किलोमीटर दूर तीन हजार की आबादी समेटे राऊपुरा गांव में मुक्तिधाम तो है,लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों का उस पर अवैध कब्जा होने से शोकाकुल परिवार को गांव के मुख्य मार्ग के किनारे या फिर अपने घर के सामने दाह संस्कार करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणाें ने तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी, छोटे सिंह से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ

कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में उपचुनाव से पहले मुक्तिधाम निर्माण कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर मुक्तिधाम नहीं बना तो हम मतदान नहीं करेंगे। गौरतलब है कि तीस साल पहले शासन की ओर से राऊपुरा में मुक्तिधाम के लिए 18 बिसे (एक बीघा के करीब) शासकीय जगह दी गई थी। 15 साल तक इस मुक्तिधाम की जमीन पर शोकाकुल परिवारों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता था। लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने जमीन पर जबरन कब्जा करते हुए फसल उगाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ परिवारों ने वहां दाह संस्कार करने का प्रयास किया तो दबंगों ने रोक दिया।

0

Related posts

सिक्के से ट्रेन रोकने का मामला: एक अन्य आरोपी गिरफ्त में , 8 इंच की गेप से दाखिल होता था बोगियों में ,हरियाणा के राजनगर से किया गिरफ्तार

Admin

एक करोड़ 41 लाख की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का किया उद्घघाटन

News Blast

लूट के इरादे से दिया वारदात को अंजाम, गायब मोबाइल व एटीएम कार्ड से पुलिस के हाथ लगे सुराग

News Blast

टिप्पणी दें