May 20, 2024 : 9:02 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

दो सगी बहनें झगड़ा करते हुए नहर किनारे पहुंचीं, फिर गुड़गांव कैनाल में लगाई छलांग; पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश

फरीदाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस कैनाल में दोनों बहनों ने छलांग लगा दी। गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश कर रही है।

  • फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में बड़ौली पुल से नहर में लगाई छलांग
  • राजस्थान का रहने वाला है परिवार, गोताखोर कर रहे लड़कियों की तलाश

यहां बीपीटीपी क्षेत्र में सोमवार को दो सगी बहनों ने गुड़गांव कैनाल में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों पहले झगड़ा करते हुए वहां पहुंचीं फिर नहर में छलांग लगा दी। फिलहाल, दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस व गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के रहने वाले राजबीर फरीदाबाद के बड़ौली गांव में आनंद चंदीला के घर पर किराये पर रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 16 साल की है तो छोटी 12 साल की है। सोमवार दोपहर को दोनों बेटियां घर से चली आई। दोनों झगड़ा करते हुए गुड़गांव कैनाल के पास पहुंची थीं।

कैनाल के पास पहुंचकर पहले एक कैनाल के पुल पर चढ़ी, इसके बाद दूसरी भी चढ़ गई और दोनों ने कैनाल में छलांग लगा दी। दोनों ने कुछ देर तो हाथ पैर मारे और तैरने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद दोनों ही डूब गई।

इसकी सूचना बीपीटीपी थाना को मिली तो पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अब गोताखोरों की टीम बुलाई गई है, टीम तलाश कर रही है। घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है लेकिन चर्चा है कि पड़ोस में कोई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह कदम उठाया है।

0

Related posts

पिछले नौ साल में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से हुए बाहर, UP, बिहार और MP में सुधरे हालात

News Blast

दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच 14 हजार फीट ऊंची गालवन वैली में पत्थर और लाठी से झड़प, भारत के कर्नल समेत 3 सैनिक शहीद

News Blast

पहली बार अपहरण के बाद आरोपी को छूट देना बेटी के लिए बन गया मौत का कारण

News Blast

टिप्पणी दें