May 14, 2024 : 11:14 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बजरंग दल पदाधिकारी को वाहन चेकिंग में रोके जाने पर हंगामा, शिकायत करने आए नेताओं से सीएसपी बोले- पहले मास्क लगाओ, दूरी बनाओ, फिर बात करो

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bajrang Dal Performed At The Police Station, CSP Said Put Mask First, Follow Social Distancing, Don’t Do It Out Of Here

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चेहरे पर मास्क नहीं देख गुस्साए सीएसपी, बोले – मास्क नहीं पहनने वालों को यहां से बाहर करो।

  • परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित तीन पुलिया के पास पुलिस ने बजरंग दल के पदाधिकारी को बीमा और हेलमेट नहीं होने पर रोका था
  • बजरंग दल के नेताओं ने कहा- पदाधिकारी के परिचय देने के बाद भी पुलिस ने अभद्रता की

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान सोमवार को हंगामा हो गया। हेलमेट और बिना बीमा के वाहन लेकर जा रहे बजरंग दल के एक पदाधिकारी को पुलिस ने रोक लिया। इस पर उन्होंने अपना परिचय दिया। जब पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो वे भड़क गए और साथियों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने मामले की शिकायत सीएसपी से भी की। यहां सीएसपी ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। सीएसपी का कहना था कि पहले मास्क लगाओ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो, जो नहीं कर रहा, यहां से बाहर करो।

थाने के बाहर धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ता।

थाने के बाहर धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ता।

टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि परदेशीपुरा स्थित तीन पुलिया पर पुलिस जवान वाहन चेकिंग कर रहे थे। जवानों ने एक बाइक सवार को रोका, जिसके पास हेलमेट और बीमा नहीं था। दस्तावेज मांगने पर उन्होंने बताया कि मैं बजरंग दल का पदाधिकारी हूं। हमने उन्हें कहा कि हम वैसे गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की जांच कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि परिचय देने के बाद भी मुझे क्यों रोका गया। इसी बात को लेकर स्टाफ और उनके बीच बहस हो गई। बीमा नहीं होने से वाहन को रोका गया था। बाद में उन्हें जाने का कहा तो वे बोले मुझे रोका क्यों गया, मैं इस बात का विरोध दर्ज करवाऊंगा। वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत सीएसपी से करते हुए बताया कि परिचय देने के बाद भी पुलिस ने अभद्रता की। हम बस यही चाहते हैं कि थाने के जवान हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान करें।

सीएसपी से मामले की शिकायत की।

सीएसपी से मामले की शिकायत की।

0

Related posts

People of liquor mafia beat policeman to death, bloodshed SI’s condition critical, CM instructs to impose NSA | कासगंज में पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी का एनकाउंटर, सिपाही की पीटकर हत्या की थी

Admin

Construction of the rampart of Ram temple will start this month, report will start on December 15 to start construction of the foundation | अयोध्या में इसी महीने शुरू होगा राम मंदिर के परकोटे का निर्माण, 15 दिसंबर को मिलेगी नींव का निर्माण शुरू करने की रिपोर्ट

Admin

देश की एकता पर आंच ना आए, इसलिए एकजुटता बहुत अनिवार्य: प्रधानमंत्री

News Blast

टिप्पणी दें