May 19, 2024 : 11:29 AM
Breaking News
बिज़नेस

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना और अटल पेंशन योजना बनेगी आपके बुढ़ापे का सहारा, इनमें निवेश करके आप भी अपने लिए कर सकते हैं पेंशन का इंतजाम

  • Hindi News
  • Utility
  • Pension Scheme ; Pension ; Sarkari Yojana ; Government Scheme ; PM Shramyogi Maandhan Yojana And Atal Pension Yojana Will Be The Support Of Your Old Age, By Investing In Them, You Can Also Arrange Pension For Yourself

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है

  • अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से 5000 रुपए की पेंशन मिलती है
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपए प्रति माह की पेंशन मिलती है

कई लोगों अपने रिटायरमेंट को लेकर टेंशन में रहते हैं कि वो बुढ़ापे में अपने लिए मासिक आय का इंतजाम कैसे कर सकेंगे। ऐसे में आप पेंशन प्लान लेकर अपने बुढ़ापे को आर्थिक समस्याओं से बचा सकते हैं। अगर आपने अब तक कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो आपके लिए केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सही रहेंगी। आज हम आपको इन दोनों योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ताकि आप आपमें हिसाब से योजना का लाभ ले सकें।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

क्या है योजना?
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए पेंशन मिलती है। योजना के तहत जितना कंट्रीब्यूशन हर महीने लाभार्थी करता है, उतना ही सरकार उसमे मिलाती है। यानी अगर आपका कंट्रीब्यूशन 100 रुपए है तो सरकार भी इसमें 100 रुपए मिलाएगी। अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप हर महीना मात्र 55 रुपए निवेश करके अपने लिए महीने 3 हजार रुपए की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।

इस योजना के तहत किसे मिलेगी पेंशन?
ये योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार को शामिल किया गया है।

क्या है नियम?
योजना के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर की इनकम 15,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेविंग बैंक अकाउंट या फिर जन-धन अकाउंट की पासपोर्ट और आधार नंबर होना चाहिए। उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पहले से केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन स्कीम का फायदा नहीं उठाया रहा हो।

क्या हैं शर्तें?

  • अपने हिस्से का योगदान (किश्त) करने में चूक होने पर पात्र सदस्य को ब्याज के साथ बकाए का भुगतान करके कंट्रीब्यूशन को नियमित करने की अनुमति होगी। यह ब्याज सरकार तय करेगी।
  • योजना से जुड़ने की तारीख से 10 साल के अंदर स्कीम से निकलने का इच्छुक है तो केवल उसके हिस्से का योगदान सेविंग बैंक की ब्याज दर पर उसे लौटाया जाएगा।
  • अगर पेंशनभोगी स्कीम से 10 साल बाद लेकिन 60 साल की उम्र से पहले निकलता है तो उसे पेंशन स्कीम में कमाए गए वास्तविक ब्याज के साथ उसके हिस्से का योगदान लौटाया जाएगा।
  • किसी कारण से सदस्य की मौत हो जाने पर जीवनसाथी के पास स्कीम को चलाने का विकल्प होगा। इसके लिए उसे नियमित योगदान करना होगा।
  • इसके अलावा अगर इस योजना के तहत पेंशन पाने वाली की 60 साल के बाद मौत हो जाती हैं तो उसके नॉमनी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।
  • 60 साल की उम्र से पहले अस्थायी रूप से विकलांग होने पर स्कीम में योगदान करने में समर्थ है तो उसके पास स्कीम के वास्तविक ब्याज के साथ अपने हिस्से का योगदान लेकर स्कीम से निकलने का विकल्प होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

अटल पेंशन योजना

क्या है ये योजना ?
इसके तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।

कैसे तय होगा आपका कंट्रीब्यूशन?
अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा। वहीं यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कंट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे।

कैसे देना होता है कंट्रीब्यूशन?
इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। कंट्रीब्यूशन ऑटो-डेबिट हो जाएगा। यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ?
इन दोनों ही योजनाओं का लाभ आप किसी भी बैंक में जाकर ले सकते हैं। अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है तो आप नेट बैंकिंग से अटल योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

0

Related posts

बिकवाली के कारण 45 अंक गिरकर बंद हुआ बीएसई, निफ्टी 5 पॉइंट लुढ़का, हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही

News Blast

किसानों से गेहूं खरीद पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत बढ़ी, सरकारी भंडारों में स्टॉक बढ़कर 38.83 मिलियन टन पर पहुंचा

News Blast

टिकटॉक को लेकर अमेरिका में भी घमासान; सऊदी अरामको को पीछे छोड़ एपल सबसे बड़ी कंपनी बनी; सुशांत की बहन बोलीं- मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था

News Blast

टिप्पणी दें