May 20, 2024 : 9:55 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शिक्षक समेत तीन मरीजों ने दम तोड़ा, एक दिन में रिकॉर्ड 222 नए मरीज मिले, संक्रमितों में 22 पुलिसकर्मी

मेरठएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई। अब तक 145 लोग की जान जा चुकी है।

  • जिले में कोरोना से 145 मौतें, शिक्षक के स्कूल को दो दिन के लिए बंद कराया गया
  • जिले में अब तक 5745 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, 1425 एक्टिव केस

मेरठ में कोरोना से पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। उधर, रिकॉर्ड 222 नए मरीज भी मिले हैं। इसी के साथ जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5745 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक मरीज की मौत सुभारती अस्पताल, जबकि दो की मौत मेडिकल अस्पताल में हुई है। मरने वालों में एक शिक्षक हैं। उनके स्कूल को दो दिन के लिए बंद करा दिया गया है।

अब तक 145 मरीजों की मौत

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक 3459 सैंपल की जांच कराई गई थी। 222 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना से 145 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 22 पुलिसकर्मी और 10 बंदियों के अलावा डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, अधिवक्ता, छात्र, बिजनेसमैन भी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों में छह जवान आरएएफ बटालियन और तीन पीटीएस से हैं।

अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 201635 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 193795 की रिपोर्ट निगेटिव आयी। इस समय जिले में 1425 कोरोना एक्टिव केस हैं, 365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

0

Related posts

केंद्र पर नहीं बांटा जा रहा गुड़ और सत्तू, बढ़ेंगे कुपोषण के मामले

News Blast

कौन हैं सौरभ कृपाल जो बन सकते हैं देश के पहले समलैंगिक जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश

News Blast

काचरिया चंद्रावत की लापता युवती का शव स्कूल के पास कुएं से मिला

News Blast

टिप्पणी दें