May 14, 2024 : 6:53 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक रॉकेट 3 GT, तो सामने आई बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें, जानें इनकी कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Triumph Launches Superbike Rocket 3 GT In India, So The Prices Of BS 6 Hero Maestro Edge 110, Know Their Price features And Specification Details

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 में 6 कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक, टेक्नो ब्लू, सील सिल्वर और मिडनाइट ब्लू शामिल है। आखिरी दो कलर ऑप्शन पहली बार स्कूटर के बीएस 6 वर्जन में पेश किए गए हैं।

  • हीरो का दावा किया है कि बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 में पहले से बेहतर पिक-अप और फ्यूल इकोनॉमी मिलेगी
  • 2020 ट्रायम्फ रॉकेट 3 GT सिल्वर आइस और स्टॉर्म ग्रे या फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा

शुक्रवार को भारतीय बाजार में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी सुपरबाइक रॉकेट 3 GT लॉन्च की। इसकी कीमत 18 लाख 40 हजार रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर स्कूटर बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें सामने आई। कंपनी ने इन कीमतों को सिर्फ ऑफिशियल साइट पर अपडेट किया है, गौर करने वाली बात यह है कि इसे लेकर कंपनी ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में…

1. बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110: पहले से बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 स्कूटर की कीमतों को अपडेट कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन साइट के मुताबिक, बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 के बेस वैरिएंट (जिसमें ड्रम और अलॉय व्हील्स दोनों वैरिएंट शामिल हैं) की कीमत 60950 रुपए है वहीं इसका प्रीमियम वैरिएंट 62450 रुपए में उपलब्ध होगा। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

पहले से बेहतर पिकअप और फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी

  • स्कूटर को इंजन की बात करें तो, इसमें एक फ्यूल-इंजेक्टेड 110.9 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 7500 आरपीएम पर 8 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 8.75 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि ये आंकड़े बीएस 4 इंजन के समान ही है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि बीएस 6 इंजन में पहले से बेहतर पिक-अप, बेहतर फ्यूल इकोनॉमी मिलेगी और पुराने मॉडल की तुलना में नई मेस्ट्रो में बेहतर इंजन लाइफ मिलेगी। हीरो ने इसके ब्रोशर में भी उल्लेख किया है, बीएस 6 इंजन में बेहतर हिल क्लाइम्ब, ऑल वेदर स्टार्ट और स्मूद राइड क्वालिटी मिलेगी।

दो नए कलर के साथ कुल 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे

  • ओवलऑल डिजाइन की बात करें, तो इसमें कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा। हालांकि फ्रेश लुक और यूथ अपील देने के लिए कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स जरूर एड किए हैं।
  • बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 की फीचर्स लिस्ट की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट, एलईडी टेल लाइट्स, साइड स्टैंड इंडिकेटर्स, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और ऑलवेज ऑन हेडलैम्प्स मिलते हैं।
  • स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक, टेक्नो ब्लू, सील सिल्वर और मिडनाइट ब्लू शामिल है। आखिरी दो कलर ऑप्शन पहली बार स्कूटर के बीएस 6 वर्जन में पेश किए गए हैं।

2. ट्रायम्फ रॉकेट 3 GT: साथ मिलेगी 50 तरह की एक्सेसरीज

  • ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल रॉकेट 3 को GT वैरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 18.40 लाख रुपए है। कंपनी भारत में पहले से ही रोडस्टर वैरिएंट आर की बिक्री कर रही है, जिसे 18 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। R की तरह GT को भी सीबीयू (कम्पलीटली बिल्ट यूनिट) रूट के माध्यम से भारत में जाएगा। 2020 रॉकेट 3 GT की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है।
  • रॉकेट 3 GT में अधिक आरामदायक डिजाइन है और यह फीट-फॉरवर्ड फूटरेस्ट, और एक टूरिंग स्टाइल हैंडलबार के साथ आता है। यह अधिक आरामदायक सीटिंग बैकरेस्ट पीलियन, लंबा फ्लाईस्क्रीन और हीटेड ग्रिप के साथ आती है। इसके अलावा, बाइक की फूट रेस्ट पोजीशन को राइडर अपनी सुविधानुसार एडजस्ट भी कर सकता है। दोनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं, लेकिन इसमें कॉस्मैटिक चेंज देखने को मिलेगा, जो अलग-अलग राइडर्स को टार्गेट करता है। 2020 रॉकेट 3 GT सिल्वर आइस और स्टॉर्म ग्रे या फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • ऑल-न्यू 2500 सीसी रॉकेट 3 ट्रिपल पावर प्लांट में 6000 आरपीएम पर 167 पीएस का पावर जनरेट करता है, जो कि पुराने मॉडल से 11 फीसदी ज्यादा है। हालाकि, इंजन अभी भी रॉकेट 3 TFC की तुलना में 14 पीएस पावर जनरेट करता है। 2458 सीसी मोटर 4000 आरपीएम पर 221 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह निकटतम प्रतियोगिता से 71 प्रतिशत अधिक शक्तिशाली है। पिछले की तुलना में, नई मोटर में क्रैंककेस, बैलेंस शाफ्ट और ड्राई-सॉम्प लूब्रिकेशन सिस्टम से लैस है।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

2. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम

3. सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हैरियर तक टाटा की इन चार कारों पर मिल रहा है 80 हजार तक का डिस्काउंट

0

Related posts

कॉलेज स्टूडेंट ने बनाई ई-साइकिल:सोलर पैनल और बैटरी की मदद से 50km तक चलेगी, खर्च होंगे महज 1.50 रुपए; जानिए इसमें और क्या है खास?

News Blast

हीरो ने HF डीलक्स के 3 नए वैरिएंट पेश किए, तो किआ सोनेट को पहले दिन रिकॉर्ड 6523 बुकिंग मिलीं

News Blast

UBON Launches New Speaker Bass Boy Know The Features And Price

Admin

टिप्पणी दें