May 20, 2024 : 8:11 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

मार्केट के सबसे सस्ते 5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE की सुविधा से लैस हैं फोन

अगर आपको एक बैकअप फोन की जरूरत है या घर में किसी को एक टेम्परेरी फोन देना चाहते हैं जिसमें बेसिक फीचर्स के साथ साथ 4G VoLTE की फैसिलिटी हो तो मार्केट में ऑप्शंस की कमी नहीं. खास बात ये है कि इन फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं. 2 से 5 हजार रुपये के बीच में आपको कई ऐसे फोन मिल जायेंगे जिनमें 4G VoLTE की सुविधा है. जानकारी के लिये बता दें कि फोन में 4g ब्रॉडबैंड सेल्यूलर नेटरवर्क की फोर्थ जेनेरेशन टेक्नॉलोजी है जिसे 4G कहते हैं वहीं 4G VoLTE ( वॉइसओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) से वॉइस कॉल की क्वालिटी अच्छी रहती है और इंटरनेट की सर्विस भी फास्ट रहती है. तो चलिये आज आपको बताते से 5 ऐसे फोन जिनकी कीमत बस 2 से पांच हजार के बीच है और उनमें ये टेक्नॉलोजी भी है

इंटेक्स टर्बो प्लस

सबसे सस्ता फोन है 4G VoLTE के लिये इंटेक्स टर्बो प्लस. फोन की कीमत बस 2 हजार रुपये हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VoLTE की सुविधा तो है ही जिससे इंटरनेट फास्ट चलेगा. साथ ही फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है. फोन में डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है.फोन में 512 एमबी की रैम, 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.फोन में 2 मैगापिक्सल का मेन कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच की बैटरी है

माइक्रोमैक्स भारत 1

4G VoLTE की फैसिलिटी वाला दूसरा फोन माइक्रोमैक्स का है. एक टाइम पे माइक्रोमैक्स के फोन ने बहुत पॉपुलर हुए थे और अभी भी सस्ते बजट में इसमें अच्छे ऑप्शन हैं. माइक्रोमैक्स भारत 1 की कीमत 2200 रुपये से स्टार्ट है. 4G VoLTE की सुविधा के अलावा इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 512 एमबी की रैम है. फोन में 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं फोन के मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल है और 0.3 मैगापिक्सल का बैक कैमरा है. फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है.

जियो फोन 2

सस्ते फोन देने में जियो भी पीछ नहीं. 4G VoLTE की सुविधा में जियो का एक फोन है जिसका नाम है जियो फोन 2. इस फोन की कीमत 3000 रुपये है. इस फोन में कई खास फीचर दिए हैं. इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है. फोन में 512 एंमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है और 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. फोन में वाई-फाई लाइव टीवी फेसबुक एफएम रेडियो जीपीएस, एनएफसी जैसी सुविधाएं भी हैं

लावा कनेक्ट M1

करीब 3500 रुपये में मिलने वाला लावा कंपनी का लावा कनेक्ट M1 भी 4G VoLTE की सुविधा देने वाला अच्छा फोन है. फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन क्वैडकोर प्रोसेसर है. फोन में 4 जीबी की स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन की रैम 512 एमबी है. फोन में वीजीए कैमरा, वायरलेस एफएम, बॉक्स स्पीकर और 1250 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोन में फेसबुक और दूसरी शॉपिंग साइट की मोबाइल एप भी प्रीलोडेड मिलती है

5-आईस्मार्ट i1

करीब 4000 रुपये में मिलने वाले इस फोन 4G VoLTE के अलावा वो सारे फीचर हैं जो किसी स्मार्टफोन में होते हैं. फोन में 2जीबी रैम है और करीब 6 इंच की स्क्रीन है. फोन में मेन कैमरा 5मेगापिक्सल का है और 3000 की एमएएच बैटरी है.

Related posts

Work From Home के दौरान लैपटॉप ज्यादा होता है Hang? तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटाकारा

News Blast

मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?

News Blast

इन फीचर्स के साथ Redmi Note 9 सीरीज के 3 मॉडल होंगे लॉन्च, इससे होगा मुकाबला

News Blast

टिप्पणी दें