May 5, 2024 : 6:28 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

16.99 लाख रुपए का टाटा हैरियर XT+ वैरिएंट लॉन्च, इसका सनरूफ इतना समझदार की बारिश या कार पार्क होते ही खुद बंद हो जाएगा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Harrier XT+ Variant Price| Tata Harrier XT + Variant Launch At Price 16.99 Lakh Rupees, Its Sunroof Is So Sensible That It Will Shut Itself As Soon As It Rains Or Car Park

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इसके ग्लोबल क्लोज फीचर की बदौलत कार पार्क करते ही सनरूफ ऑटोमैटिक बंद हो जाता है जबकि एंटी-पिंच से एडिशनल सेफ्टी मिलती है।

  • अक्टूबर में इसकी कीमत बढ़ जाएगी, अभी बुक करने पर साल खत्म होने तक डिलीवरी मिलेगी
  • XT+ वैरिएंट में 7 इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलप मिड-साइज एसयूवी हैरियर का नया XT+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। खासबात बात यह है कि इसमें पैनोरामिक सनरूफ मिलेगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन लाइनअप का किफायती XM(S)वैरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी का है कि इंट्रोडक्टरी प्राइस हैरियर के बीएस 6 वैरिएंट को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को सेलीब्रेट करने के लिए रखा गया है। यह पांच-सीटर एसयूवी जनवरी 2019 से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह ब्रांड की बेस्ट सेलर कार में से एक है। फ्लैगशिप एसयूवी ओमेगा-एआरसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से डिराइव्ड है और इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 फिलॉसाफी को ले जाने वाला पहला टाटा मॉडल है।

पिछले महीने कंपनी ने बेची 1700 हैरियर
महीने-दर-महीने (MoM) की निरंतर वृद्धि के कारण 15 महीनों में हैरियर ने अपनी उच्चतम बिक्री टैली पोस्ट की, क्योंकि अगस्त 2020 में लगभग 1,700 यूनिट्स बेची गईं।। टाटा का लक्ष्य नए संस्करण के साथ बिक्री में तेजी लाने का है और इस महीने इस इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को इस साल के अंत से पहले डिलीवरी दी जाएगी।

इंटेलीजेंट फीचर्स है इसका सनरूफ
कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2020 से इसकी कीमतें बढ़ा दी जाएगी। XT+ वैरिएंट में ग्लोबल क्लोज, एंटी-पिंच, रेन सेंसिंग क्लोजर और ग्लास पर ब्लैक कोटिंग के साथ रोल-ओवर स्क्रीन जैसे फंक्शन के साथ एक पैनोरामिक सनरूफ शामिल है। ग्लोबल क्लोज फीचर की बदौलत कार पार्क करते ही सनरूफ ऑटोमैटिक बंद हो जाता है जबकि एंटी-पिंच से एडिशनल सेफ्टी मिलती है।

7 इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा
ब्लैक ग्लास कोटिंग के साथ रोलओवर स्क्रीन कठोर धूप को केबिन में प्रवेश करने से रोकती है जबकि रेन सेसिंग क्लोजर बारिश होती ही सनरूफ बंद कर देती है। टाटा हैरियर XT+ वैरिएंट में अन्य आकर्षक फीचर्स हैं जिसमें 7 इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें एपल कार-प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है, इसमें चार-ट्विटर के साथ आठ-स्पीकर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं।

170 पीएस का पावर जनरेट करता है इंजन
इसके अलावा इसमें रिवर्सिंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फॉग लैंप्स, डुअल फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं। नया वेरिएंट 2.0 लीटर चार-सिलेंडर Kryotec डीजल इंजन के साथ 170 पीएस और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

0

Related posts

बिना अनुमति के 9 साल से छुट्टी पर है सरकारी स्कूल का ये प्रिंसिपल, फिर भी हर माह मिलता है वेतन

News Blast

कम दाम में Realme ला रहा Narzo सीरीज के स्मार्टफोन, इससे होगी टक्कर

News Blast

स्टूडेंट्स और टीचर्स को लुभा रही है चीनी कंपनी वनप्लस, स्मार्टफोन-टीवी खरीदने पर दे रही स्पेशल डिस्काउंट

News Blast

टिप्पणी दें