May 17, 2024 : 3:03 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में रात में आधे शहर में तेज, आधे शहर में रिमझिम बारिश, आंकड़ा बढ़कर 39 इंच हुआ, औसत से 5 इंच ज्यादा बारिश

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Rain News; Madhya Pradesh City Received Light Rain From Late Night Till Early Morning

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में 22 अगस्त को भारी बारिश हुई थी। 12 इंच बारिश के बाद कार तक डूब गई थी।

  • अरब सागर से नमी के साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश में एक चक्रवात बनाने से हो रही बारिश
  • मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसी प्रकार बारिश हुई तो आंकड़ा 45 के पास जा सकता है

बुधवार-गुरुवार की रात आधा शहर जमकर भीगा, जबकि आधे शहर में रिमझिम बारिश हुई। राजबाड़ा एयरपोर्ट, महू नाका तरफ जमकर बारिश हुई। जिससे रातभर का आकंड़ा 2.8 इंच तक पहुंच गया। इसे मिलाकर कुल बारिश का आंकड़ा 39 इंच हो गया है, जो कि औसत बारिश 34 इंच से 5 इंच ज्यादा है। मौसम विभाग की माने तो अभी इसी प्रकार की बारिश कुछ दिन और होती रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जिस प्रकार से बारिश हो रही है आंकड़ा 45 के पास जा सकता है। पिछले साल भी सितंबर में अच्छी बारिश होने से आंकड़ा 54 इंच तक पहुंच गया था। लगातार बारिश से बिलावली और यशवंत सागर तालाब पहले ही लबालब हो चुके हैं। कुछ तालाब में अभी चार से पांच फीट पानी की जरूरत है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसाप अरब सागर से नमी के साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश में एक चक्रवात बना हुआ था। इसी कारण यह बारिश हो रही है। सिस्टम ज्यादा स्ट्रांग नहीं होने ने बारिश टुकड़ाें में हो रही है।

0

Related posts

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 54 दिन से धरने पर:अभ्यर्थियों ने लखनऊ में शिक्षा भवन निदेशालय में पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया, बोले-जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, घर नहीं जाएंगे

News Blast

24 घंटे में 14000 नए केस और 13 हजार रिकवरी, देश में मौत के आंकड़ों ने चौंकाया,

News Blast

पत्नी की दादागिरी से परेशान हुआ पति, बोला- खेती के लिए किससे मजदूरी करवाना है ये भी वही बताती है

News Blast

टिप्पणी दें